रायपुर: छत्तीसगढ़ के बजट सत्र के तीसरे दिन की कार्यवाही के दौरान जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के विधायक धरमजीत सिंह ने रायपुर के एक्सप्रेस-वे मामले को उठाया. विपक्ष ने इस मामले में सरकार पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है. जिसके बाद सदन में बयान देते हुए गृह और पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने 6 अधिकारियों को निलंबित करने की घोषणा की.
पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने जानकारी दी कि ठेकेदार और कंसल्टेंट के खिलाफ कार्रवाई की गई है. ठेकेदार से ही दोबारा पूरे एक्सप्रेस वे को ठीक कराया जा रहा है.
रायपुर एक्सप्रेस वे निर्माण मामले में लापरवाही का मुद्दा छत्तीसगढ़ विधानसभा में गूंजा. इस मामले में सदन में हुई बहस को लेकर जेसीसीजे विधायक धरमजीत सिंह ने बताया कि उन्होंने सदन में लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की थी. उन्होंने सरकार से कहा कि 'रायपुर की जनता शांत है, इसलिए इतनी बड़ी गड़बड़ी के बावजूद कोई असहज स्थिति निर्मित नहीं हुई. इस मामले में जनता का पैसा लगा है, गरीबों का पैसा लगा है. इसलिए तत्काल जिन अधिकारियों ने एक्सप्रेस वे निर्माण में लापरवाही बरती उन्हें निलंबित किया जाना चाहिए.'
वहीं धरमजीत सिंह ने कहा कि 'मेरे सवाल पूछने के बाद गृहमंत्री और पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रधवज साहू ने 6 अधिकारियों को निलंबित करने की घोषणा की.'