ETV Bharat / state

5G internet service in Chhattisgarh: छत्तीसगढ में 5G इंटरनेट सेवा, सीएम ने किया शुभारंभ - छत्तीसगढ़ में संचार क्रांति

छत्तीसगढ़ में 5जी इंटरनेट सेवा शुरू हो गई है. शनिवार को सीएम भूपेश बघेल इस सेवा की शुरुआत रायपुर से की है. पहले चरण में रायपुर दुर्ग और भिलाई में इस सेवा की शुरुआत हुई है.Internet service expansion in Chhattisgarh

5G internet service in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में 5जी इंटरनेट सेवा शुरू
author img

By

Published : Jan 14, 2023, 8:30 PM IST

Updated : Jan 14, 2023, 11:44 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में इंटरनेट की 5जी सेवा की शुरुआत हो गई है. यह सेवा निजी टेलीकॉम सर्विस रिलायंस जिओ की तरफ से शुरू की गई है. जिसकी शुरुआत सीएम भूपेश बघेल ने की है. इस सेवा के तहत पहले चरण में रायपुर दुर्ग और भिलाई को शामिल किया गया है. फाइव जी की शुरुआत से ग्राहकों को इंटरनेट सेवाओं का फायदा तेजी से मिलेगा. इससे छत्तीसगढ़ में संचार क्रांति को बढ़ावा मिलेगा.

रिलायंस जिओ ने शुरू की सेवा: छत्तीसगढ़ में फाइव जी सेवा की शुरुआत निजी क्षेत्र की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जिओ ने की है. जियो कंपनी ने देश में सबसे पहले अक्टूबर 2022 में फाइव जी सेवा की शुरुआत की थी. उसके बाद अब छत्तीसगढ़ में इसकी आधिकारिक तौर पर शुरुआत की गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सेवा से छत्तीसगढ़ में करोड़ों लोगों को फायदा होगा. छत्तीसगढ़ में दो करोड़ 50 लाख मोबाइल यूजर हैं. इनमें सबसे ज्यादा रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग भिलाई में यूजर्स हैं.

सीएम भूपेश बघेल को इस मौके पर दिया गया डेमो: इस मौके पर सीएम भूपेश बघेल को डेमो दिया गया. उन्होंने 5G यूज केस का डेमो देखा. सीएम ने फाइव जी को परिवर्तनकारी बताया है. उन्होंने इसके कई फायदे गिनाएं हैं. सीएम बघेल ने कहा कि" आज छत्तीसगढ़ के लिए बहुत ही गौरव का क्षण है और मैं हमारे लोगों के लिए जियो ट्रू 5जी सर्विस लॉन्च करते हुए उत्साहित हूं. ये लॉन्च हमारे राज्य के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि है और जियो ट्रू 5जी के परिवर्तनकारी फायदों से हमारे लोग सशक्त होंगे"

5जी से हमारे राज्य को गति मिलेगी: सीएम बघेल ने कहा कि" 5 जी से हमारे राज्य को गति मिलेगी. उन्होंने इस मौके पर कहा कि हमारे राज्य के HEIGHT को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने इसकी व्याख्या की " H फॉर समग्र विकास, ई फॉर एजुकेशन यानि शिक्षा, आई फॉर इंफ्रास्ट्रक्चर, जी फॉर गवर्नेस, एच फॉर हेल्थ और टी फॉर ट्रांसफॉर्मेशन बताया. इस तरह हमारा राज्य हर तरफ से ऊंचाई को प्राप्त करेगा. इससे संपूर्ण अर्थव्यवस्था को फायदा मिलेगा. इसके साथ ही ट्रू 5जी से छोटे कारोबारों को मदद होगी और युवाओं को 'नवा छत्तीसगढ़' बनाने के लिए नौकरियों के मौके मिलेंगे"


क्या है 5जी इंटरनेट सेवा: आपको बता दें कि 5जी इंटरनेट सेवा एक सॉफ्टवेयर आधारित मोबाइल नेटवर्क का 5वां जनरेशन है. इसे वायरलेस नेटवर्क की स्पीड और एफिसिएंसी बढ़ाने के लिए विकसित किया गया है. 4-जी में अभी अधिकतम 100 एमबीपीएस (मेगाबाइट पर सेकेंड) की स्पीड मिल रही है. 5-जी में यह स्पीड 10जीबीपीएस (गीगाबाइट पर सेकेंड) तक पहुंच जाएगी. इसको ऐसे समझें कि 4-जी में 150 मेगाबाइट प्रति सेकेंड की दर से डाउनलोडिंग होती है. 5-जी में यह स्पीड 10 जीबी प्रति सेकेंड से तेजी से कोई भी फाइल डाउनलोड होगा.

ये भी पढ़ें: टीनएजर्स के सोशल मीडिया के उपयोग से पालकों की बढ़ी चिंता, पढ़ाई के नाम पर तकनीक का हो रहा दुरुपयोग

फाइव जी सेवा के वर्गीकरण को समझिए: इस सेवा में तीन तरह के फ्रीक्वेंसी बैंड होते हैं. जिसमें लो फ्रीक्वेंसी बैंड, मिड फ्रीक्वेंसी बैंड और हाई फ्रीक्वेंसी बैंड शामिल है. लो फ्रीक्वेंसी बैंड में एरिया कवरेज सबसे बेहतर होता है इंटरनेट स्पीड 100 एमबीपीएस से कम होती है. जबकि मिड फ्रीक्वेंसी बैंड में इंटरनेट स्पीड लो बैंड से ज्यादा 1.5 जीबीपीएस होती है. एरिया कवरेज लो फ्रीक्वेंसी बैंड से कम होता है लेकिन सिग्नल के मामले में यह अच्छा काम करता है. उसी तरह हाई फ्रीक्वेंसी बैंड 20 जीबीपीएस का होता है. यह सिग्नल के मामले में सबसे अच्छा काम करता है.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में इंटरनेट की 5जी सेवा की शुरुआत हो गई है. यह सेवा निजी टेलीकॉम सर्विस रिलायंस जिओ की तरफ से शुरू की गई है. जिसकी शुरुआत सीएम भूपेश बघेल ने की है. इस सेवा के तहत पहले चरण में रायपुर दुर्ग और भिलाई को शामिल किया गया है. फाइव जी की शुरुआत से ग्राहकों को इंटरनेट सेवाओं का फायदा तेजी से मिलेगा. इससे छत्तीसगढ़ में संचार क्रांति को बढ़ावा मिलेगा.

रिलायंस जिओ ने शुरू की सेवा: छत्तीसगढ़ में फाइव जी सेवा की शुरुआत निजी क्षेत्र की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जिओ ने की है. जियो कंपनी ने देश में सबसे पहले अक्टूबर 2022 में फाइव जी सेवा की शुरुआत की थी. उसके बाद अब छत्तीसगढ़ में इसकी आधिकारिक तौर पर शुरुआत की गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सेवा से छत्तीसगढ़ में करोड़ों लोगों को फायदा होगा. छत्तीसगढ़ में दो करोड़ 50 लाख मोबाइल यूजर हैं. इनमें सबसे ज्यादा रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग भिलाई में यूजर्स हैं.

सीएम भूपेश बघेल को इस मौके पर दिया गया डेमो: इस मौके पर सीएम भूपेश बघेल को डेमो दिया गया. उन्होंने 5G यूज केस का डेमो देखा. सीएम ने फाइव जी को परिवर्तनकारी बताया है. उन्होंने इसके कई फायदे गिनाएं हैं. सीएम बघेल ने कहा कि" आज छत्तीसगढ़ के लिए बहुत ही गौरव का क्षण है और मैं हमारे लोगों के लिए जियो ट्रू 5जी सर्विस लॉन्च करते हुए उत्साहित हूं. ये लॉन्च हमारे राज्य के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि है और जियो ट्रू 5जी के परिवर्तनकारी फायदों से हमारे लोग सशक्त होंगे"

5जी से हमारे राज्य को गति मिलेगी: सीएम बघेल ने कहा कि" 5 जी से हमारे राज्य को गति मिलेगी. उन्होंने इस मौके पर कहा कि हमारे राज्य के HEIGHT को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने इसकी व्याख्या की " H फॉर समग्र विकास, ई फॉर एजुकेशन यानि शिक्षा, आई फॉर इंफ्रास्ट्रक्चर, जी फॉर गवर्नेस, एच फॉर हेल्थ और टी फॉर ट्रांसफॉर्मेशन बताया. इस तरह हमारा राज्य हर तरफ से ऊंचाई को प्राप्त करेगा. इससे संपूर्ण अर्थव्यवस्था को फायदा मिलेगा. इसके साथ ही ट्रू 5जी से छोटे कारोबारों को मदद होगी और युवाओं को 'नवा छत्तीसगढ़' बनाने के लिए नौकरियों के मौके मिलेंगे"


क्या है 5जी इंटरनेट सेवा: आपको बता दें कि 5जी इंटरनेट सेवा एक सॉफ्टवेयर आधारित मोबाइल नेटवर्क का 5वां जनरेशन है. इसे वायरलेस नेटवर्क की स्पीड और एफिसिएंसी बढ़ाने के लिए विकसित किया गया है. 4-जी में अभी अधिकतम 100 एमबीपीएस (मेगाबाइट पर सेकेंड) की स्पीड मिल रही है. 5-जी में यह स्पीड 10जीबीपीएस (गीगाबाइट पर सेकेंड) तक पहुंच जाएगी. इसको ऐसे समझें कि 4-जी में 150 मेगाबाइट प्रति सेकेंड की दर से डाउनलोडिंग होती है. 5-जी में यह स्पीड 10 जीबी प्रति सेकेंड से तेजी से कोई भी फाइल डाउनलोड होगा.

ये भी पढ़ें: टीनएजर्स के सोशल मीडिया के उपयोग से पालकों की बढ़ी चिंता, पढ़ाई के नाम पर तकनीक का हो रहा दुरुपयोग

फाइव जी सेवा के वर्गीकरण को समझिए: इस सेवा में तीन तरह के फ्रीक्वेंसी बैंड होते हैं. जिसमें लो फ्रीक्वेंसी बैंड, मिड फ्रीक्वेंसी बैंड और हाई फ्रीक्वेंसी बैंड शामिल है. लो फ्रीक्वेंसी बैंड में एरिया कवरेज सबसे बेहतर होता है इंटरनेट स्पीड 100 एमबीपीएस से कम होती है. जबकि मिड फ्रीक्वेंसी बैंड में इंटरनेट स्पीड लो बैंड से ज्यादा 1.5 जीबीपीएस होती है. एरिया कवरेज लो फ्रीक्वेंसी बैंड से कम होता है लेकिन सिग्नल के मामले में यह अच्छा काम करता है. उसी तरह हाई फ्रीक्वेंसी बैंड 20 जीबीपीएस का होता है. यह सिग्नल के मामले में सबसे अच्छा काम करता है.

Last Updated : Jan 14, 2023, 11:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.