ETV Bharat / state

रायपुर: कफ सिरप की तस्करी कर रहे 5 बदमाश गिरफ्तार - मेडिकल एजेंसी के प्रोपराइटर सहित 5 आरोपी गिरफ्तार

जिले के गंज थाना के तेलगानी नाका के पास पुलिस ने घेराबंदी करके अवैध रूप से कफ सिरप की तस्करी कर रहे मेडिकल एजेंसी के प्रोपराइटर सहित 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

accused arrested
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
author img

By

Published : Jan 24, 2020, 5:57 PM IST

रायपुर: जिले के गंज थाना के तेलगानी नाका के पास पुलिस ने घेराबंदी कर अवैध रूप से कफ सिरप की तस्करी कर रहे मेडिकल एजेंसी के प्रोपराइटर सहित 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने एक कार और ढाई लाख रुपए के साथ 1800 शीशी कफ सिरप भी जब्त किया है. गंज पुलिस ने इस मामले में नशीला पदार्थ अधिनियम की धारा 21 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है.

अवैध रूप से कफ सिरप की तस्करी कर रहे मेडिकल एजेंसी के प्रोपराइटर सहित 5 आरोपी गिरफ्तार

कफ सिरप का परिवहन रायपुर से जांजगीर चांपा की ओर किया जा रहा था, तभी गंज पुलिस ने नाकेबंदी कर 5 आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी नितेश विरानी जांजगीर चांपा पॉलिथीन ट्रेंडिंग सप्लाई का काम करता है. आरोपी अमित गुरु बक्षणि डूमरतराई स्थित अशोका सेल्स मेडिकल एजेंसी का प्रोपराइटर आरोपी धीरज माधवानी हिंदकुश कंपनी में एमआर और अमित गुर बक्षणि के डूमरतराई स्थित अशोका सेल्स मेडिकल एजेंसी में भी काम करता था.

cup syrup
कप सिरफ

औषधि विभाग को लिखा पत्र

आरोपी धीरज माधवानी और अमित गुरु बक्षणि दोनों ने अपने कंपनी से बिना कागजात के कफ सिरप उपलब्ध कराए थे. वहीं आरोपी अनिल कामनानी तेलघानी नाका के प्रेम प्रकाश मेडिकल एजेंसी का प्रोपराइटर है जो बिना दस्तावेज के कफ सिरप सप्लाई का काम करता था. दो मेडिकल स्टोर अशोका सेल्स डूमरतराई और प्रेम प्रकाश मेडिकल एजेंसी तेलगानी नाका के संचालक को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस निरस्त करने के लिए औषधि विभाग को पत्र लिखा गया है. आरोपियों से कफ सिरप को अवैध रूप से उत्तर प्रदेश से ट्रांसपोर्ट से रायपुर मंगाया जाता था.

रायपुर: जिले के गंज थाना के तेलगानी नाका के पास पुलिस ने घेराबंदी कर अवैध रूप से कफ सिरप की तस्करी कर रहे मेडिकल एजेंसी के प्रोपराइटर सहित 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने एक कार और ढाई लाख रुपए के साथ 1800 शीशी कफ सिरप भी जब्त किया है. गंज पुलिस ने इस मामले में नशीला पदार्थ अधिनियम की धारा 21 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है.

अवैध रूप से कफ सिरप की तस्करी कर रहे मेडिकल एजेंसी के प्रोपराइटर सहित 5 आरोपी गिरफ्तार

कफ सिरप का परिवहन रायपुर से जांजगीर चांपा की ओर किया जा रहा था, तभी गंज पुलिस ने नाकेबंदी कर 5 आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी नितेश विरानी जांजगीर चांपा पॉलिथीन ट्रेंडिंग सप्लाई का काम करता है. आरोपी अमित गुरु बक्षणि डूमरतराई स्थित अशोका सेल्स मेडिकल एजेंसी का प्रोपराइटर आरोपी धीरज माधवानी हिंदकुश कंपनी में एमआर और अमित गुर बक्षणि के डूमरतराई स्थित अशोका सेल्स मेडिकल एजेंसी में भी काम करता था.

cup syrup
कप सिरफ

औषधि विभाग को लिखा पत्र

आरोपी धीरज माधवानी और अमित गुरु बक्षणि दोनों ने अपने कंपनी से बिना कागजात के कफ सिरप उपलब्ध कराए थे. वहीं आरोपी अनिल कामनानी तेलघानी नाका के प्रेम प्रकाश मेडिकल एजेंसी का प्रोपराइटर है जो बिना दस्तावेज के कफ सिरप सप्लाई का काम करता था. दो मेडिकल स्टोर अशोका सेल्स डूमरतराई और प्रेम प्रकाश मेडिकल एजेंसी तेलगानी नाका के संचालक को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस निरस्त करने के लिए औषधि विभाग को पत्र लिखा गया है. आरोपियों से कफ सिरप को अवैध रूप से उत्तर प्रदेश से ट्रांसपोर्ट से रायपुर मंगाया जाता था.

Intro: रायपुर राजधानी रायपुर के गंज थाना अंतर्गत तेलगानी नाका के पास पुलिस ने घेराबंदी करके अवैध रूप से कफ सिरप जिसका इस्तेमाल नशे के रूप में होता है इसकी तस्करी करने वाले मेडिकल एजेंसी के प्रोपराइटर सहित पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने एक आर्टिका कार और ढाई लाख रुपए के 1800 शीशी कफ सिरप भी जप्त किया गया है गंज पुलिस ने इस मामले में कोई भी नशीला पदार्थ की धारा 21 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की है


Body:कफ सिरप का परिवहन रायपुर से जांजगीर चांपा की ओर किया जा रहा था तभी गंज पुलिस ने नाकेबंदी करके पांच आरोपी को गिरफ्तार किया है आरोपी नितेश विरानी जांजगीर चांपा पॉलिथीन ट्रेंडिंग सप्लाई का काम करता है आरोपी अमित गुरु बक्षणि डूमरतराई स्थित अशोका सेल्स मेडिकल एजेंसी का प्रोपराइटर आरोपी धीरज माधवानी हिंदकुश कंपनी में एमआर और अमित गुर बक्षणि के डूमरतराई स्थित अशोका सेल्स मेडिकल एजेंसी में भी काम करता था


Conclusion:आरोपी धीरज माधवानी और अमित गुरु बक्षणि दोनों ने अपने कंपनी से बिना कागजात के कफ सिरप उपलब्ध कराए थे आरोपी अनिल कामनानी तेलघानी नाका स्थित प्रेम प्रकाश मेडिकल एजेंसी का प्रोपराइटर है जो बिना दस्तावेज के कफ सिरप सप्लाई का कार्य करता था दो मेडिकल स्टोर अशोका सेल्स डूमरतराई और प्रेम प्रकाश मेडिकल एजेंसी तेलगानी नाका के संचालक को गिरफ्तार किया गया है आरोपियों के मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस निरस्त करने के लिए औषधि विभाग को पत्र लिखा गया है आरोपियों द्वारा कफ सिरप को अवैध रूप से उत्तर प्रदेश से ट्रांसपोर्ट के माध्यम से रायपुर मंगाया जाता था इन पांच आरोपियों में एक ड्राइवर दो पार्टनर और दो मेडिकल स्टोर के संचालक शामिल है


बाइट प्रफुल्ल कुमार ठाकुर एडिशनल एसपी सिटी रायपुर



रितेश कुमार तंबोली ईटीवी भारत रायपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.