रायपुर: जिले के गंज थाना के तेलगानी नाका के पास पुलिस ने घेराबंदी कर अवैध रूप से कफ सिरप की तस्करी कर रहे मेडिकल एजेंसी के प्रोपराइटर सहित 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने एक कार और ढाई लाख रुपए के साथ 1800 शीशी कफ सिरप भी जब्त किया है. गंज पुलिस ने इस मामले में नशीला पदार्थ अधिनियम की धारा 21 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है.
कफ सिरप का परिवहन रायपुर से जांजगीर चांपा की ओर किया जा रहा था, तभी गंज पुलिस ने नाकेबंदी कर 5 आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी नितेश विरानी जांजगीर चांपा पॉलिथीन ट्रेंडिंग सप्लाई का काम करता है. आरोपी अमित गुरु बक्षणि डूमरतराई स्थित अशोका सेल्स मेडिकल एजेंसी का प्रोपराइटर आरोपी धीरज माधवानी हिंदकुश कंपनी में एमआर और अमित गुर बक्षणि के डूमरतराई स्थित अशोका सेल्स मेडिकल एजेंसी में भी काम करता था.
![cup syrup](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rpr-02-5-aaropi-arest-avb-cg10001_24012020160443_2401f_1579862083_105.jpg)
औषधि विभाग को लिखा पत्र
आरोपी धीरज माधवानी और अमित गुरु बक्षणि दोनों ने अपने कंपनी से बिना कागजात के कफ सिरप उपलब्ध कराए थे. वहीं आरोपी अनिल कामनानी तेलघानी नाका के प्रेम प्रकाश मेडिकल एजेंसी का प्रोपराइटर है जो बिना दस्तावेज के कफ सिरप सप्लाई का काम करता था. दो मेडिकल स्टोर अशोका सेल्स डूमरतराई और प्रेम प्रकाश मेडिकल एजेंसी तेलगानी नाका के संचालक को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस निरस्त करने के लिए औषधि विभाग को पत्र लिखा गया है. आरोपियों से कफ सिरप को अवैध रूप से उत्तर प्रदेश से ट्रांसपोर्ट से रायपुर मंगाया जाता था.