रायपुर: कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने 48 घंटे का टोटल लॉकडाउन करने का फैसला लिया है. वहीं कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए केंद्र सरकार ने पहले ही पूरे देश में लॉकडाउन की तारीख को बढ़ाकर 17 मई कर दिया है.
![48-hour total lockdown starts in Raipur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7125879_994_7125879_1589012118810.png)
राज्य सरकार की ओर से फिर एक बार 48 घंटे का टोटल लॉकडाउन किया गया है. टोटल लॉकडाउन में शहर में कर्फ्यू जैसे हालात हैं. सभी दुकानें पूरी तरह से बंद हैं. वहीं रास्ते पूरी तरह से सुनसान नजर आ रहे हैं. जबकि चौक-चौराहों पर पुलिस के जवान अपनी ड्यूटी पर तैनात हैं.
पढ़ें: रायपुर: टोटल लॉकडाउन का पहला दिन आज, केवल जरूरी सेवाओं पर छूट
वहीं जरूरी सेवा को छोड़कर सभी दुकानें पूरी तरह से बंद हैं. बता दें कि लॉकडाउन में कुछ और दुकानों को छूट मिलने के बाद भीड़ बढ़ गई थी, जिसको नियंत्रित करने के लिए राज्य सरकार ने 48 घंटे का टोटल लॉकडाउन करने का फैसला लिया है, ताकि लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके.