ETV Bharat / state

विधानसभा में 4546 करोड़ का अनुपूरक बजट पास, किसानों के लिए 210 करोड़ का प्रावधान

सदन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य सरकार के वर्ष 2019-20 के द्वितीय अनुपूरक बजट पर चर्चा करते हुए कहा कि उनकी सरकार साफ नीयत से किसानों के साथ खड़ी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि, छत्तीसगढ़ में सभी किसानों के साथ न्याय होगा और उन्हें वादे में मुताबिक 2500 प्रति क्विंटल धान की कीमत दी जाएगी.

author img

By

Published : Nov 26, 2019, 10:39 PM IST

Chhattisgarh Assembly
छत्तीसगढ़ विधानसभा

रायपुर: छत्तीसगढ़ में विधानसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है. सत्र के दूसरे दिन सदन में 4546 करोड़ का अनुपूरक बजट पास किया गया. बजट में राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज भवन के लिए 76 करोड़ और अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज भवन के लिए 50 करोड़ रुपये का प्रावधान है. इसके अलावा सत्र के दूसरे दिन छत्तीसगढ़ में राम वन गमन पथ निर्माण परियोजना पर बात करते हुए कहा कि इसके लिए जल्द ही काम शुरू किया जाएगा.

सदन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य सरकार के वर्ष 2019-20 के द्वितीय अनुपूरक बजट पर चर्चा करते हुए कहा कि, उनकी सरकार साफ नीयत से किसानों के साथ खड़ी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि, छत्तीसगढ़ में सभी किसानों के साथ न्याय होगा और उन्हें वादे के मुताबिक 2500 प्रति क्विंटल धान की कीमत दी जाएगी.

4546 करोड़ का अनुपूरक बजट पास
मुख्यमंत्री ने बताया कि, किसानों को धान के समर्थन मूल्य और 2500 रुपये के अंतर की राशि को देने के लिए प्रदेश में नई योजना शुरू की जाएगी. मुख्यमंत्री के भाषण के बाद सदन में चर्चा के बाद ध्वनि मत से 4 हजार 546 करोड़ 81 लाख 61 हजार 521 रुपये का द्वितीय अनुपूरक बजट पास किया गया.

किसानों के लिए 210 करोड़ का प्रावधान
मुख्यमंत्री ने कहा कि, राज्य सरकार ने जो पांच सदस्यीय मंत्रिमंडलीय उपसमिति गठित की है, वो बजट सत्र के पहले अपनी रिपोर्ट देगी, जिसके बाद किसानों को धान का 2500 रुपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य दिलाने के लिए नई योजना प्रारंभ की जाएगी. इसका प्रावधान बजट में भी किया जाएगा. इसके तहत किसानों के खाते में समर्थन मूल्य के साथ अंतर की राशि भी डाली जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि, किसानों का कोई भी भुगतान बकाया न रहे, यह सुनिश्चित करने के लिए द्वितीय अनुपूरक बजट में धान उत्पादन पर प्रोत्साहन के लिए 210 करोड़ का प्रावधान रखा गया है. इसके अलावा द्वितीय अनुपूरक बजट को मिलाकर राज्य सरकार का वर्ष 2019-20 का बजट बढ़कर एक लाख 4 हजार 787 करोड़ रुपये हो गया है.

राम वन गमन पथ के लिए 5 करोड़
मुख्यमंत्री ने बजट भाषण में छत्तीसगढ़ के वित्तीय प्रबंधन को देश के अन्य राज्यों से बेहतर बताया है. उन्होंने भारतीय रिजर्व बैंक से राज्यों की वित्तीय स्थिति पर वर्ष 2019-20 के प्रतिवेदन का उल्लेख करते हुए कहा कि कुल बजट में विकासमूलक कार्यों पर व्यय के मामले में छत्तीसगढ़ देश में पहले स्थान पर है. मुख्यमंत्री ने बताया कि, छत्तीसगढ़ में कुल बजट में सामाजिक क्षेत्र पर व्यय राष्ट्रीय औसत से अधिक है. मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में कहा कि, कंक्रीट का जंगल बनाना नहीं, बल्कि मानव विकास कांग्रेस सरकार का लक्ष्य है. द्वितीय अनुपूरक में श्री राम वन गमन पथ निर्माण एवं उन्नयन परियोजना का काम तत्काल प्रारंभ करने के लिए 5 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है. इस मार्ग को विकसित करने के लिए 92 करोड़ का कॉन्सेप्ट प्लान तैयार किया गया है.

'स्वामी विवेकानंद स्मृति संस्थान' के लिए एक करोड़
मुख्यमंत्री ने बताया कि, स्वामी विवेकानंद ने सर्वाधिक समय रायपुर में बिताया था. वर्ष 1877 से 1879 तक वे रायपुर के बूढ़ापारा स्थित डे भवन में रूके थे. जिसे अब 'स्वामी विवेकानंद स्मृति संस्थान' के रूप में विकसित किया जाएगा. इसके लिए बजट में एक करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है. इसके अलावा महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराध प्रकरणों की त्वरित सुनवाई के लिए फास्ट-ट्रैक कोर्ट की स्थापना की जाएगी, जिसके लिए अनुपूरक बजट में 10 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में विधानसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है. सत्र के दूसरे दिन सदन में 4546 करोड़ का अनुपूरक बजट पास किया गया. बजट में राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज भवन के लिए 76 करोड़ और अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज भवन के लिए 50 करोड़ रुपये का प्रावधान है. इसके अलावा सत्र के दूसरे दिन छत्तीसगढ़ में राम वन गमन पथ निर्माण परियोजना पर बात करते हुए कहा कि इसके लिए जल्द ही काम शुरू किया जाएगा.

सदन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य सरकार के वर्ष 2019-20 के द्वितीय अनुपूरक बजट पर चर्चा करते हुए कहा कि, उनकी सरकार साफ नीयत से किसानों के साथ खड़ी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि, छत्तीसगढ़ में सभी किसानों के साथ न्याय होगा और उन्हें वादे के मुताबिक 2500 प्रति क्विंटल धान की कीमत दी जाएगी.

4546 करोड़ का अनुपूरक बजट पास
मुख्यमंत्री ने बताया कि, किसानों को धान के समर्थन मूल्य और 2500 रुपये के अंतर की राशि को देने के लिए प्रदेश में नई योजना शुरू की जाएगी. मुख्यमंत्री के भाषण के बाद सदन में चर्चा के बाद ध्वनि मत से 4 हजार 546 करोड़ 81 लाख 61 हजार 521 रुपये का द्वितीय अनुपूरक बजट पास किया गया.

किसानों के लिए 210 करोड़ का प्रावधान
मुख्यमंत्री ने कहा कि, राज्य सरकार ने जो पांच सदस्यीय मंत्रिमंडलीय उपसमिति गठित की है, वो बजट सत्र के पहले अपनी रिपोर्ट देगी, जिसके बाद किसानों को धान का 2500 रुपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य दिलाने के लिए नई योजना प्रारंभ की जाएगी. इसका प्रावधान बजट में भी किया जाएगा. इसके तहत किसानों के खाते में समर्थन मूल्य के साथ अंतर की राशि भी डाली जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि, किसानों का कोई भी भुगतान बकाया न रहे, यह सुनिश्चित करने के लिए द्वितीय अनुपूरक बजट में धान उत्पादन पर प्रोत्साहन के लिए 210 करोड़ का प्रावधान रखा गया है. इसके अलावा द्वितीय अनुपूरक बजट को मिलाकर राज्य सरकार का वर्ष 2019-20 का बजट बढ़कर एक लाख 4 हजार 787 करोड़ रुपये हो गया है.

राम वन गमन पथ के लिए 5 करोड़
मुख्यमंत्री ने बजट भाषण में छत्तीसगढ़ के वित्तीय प्रबंधन को देश के अन्य राज्यों से बेहतर बताया है. उन्होंने भारतीय रिजर्व बैंक से राज्यों की वित्तीय स्थिति पर वर्ष 2019-20 के प्रतिवेदन का उल्लेख करते हुए कहा कि कुल बजट में विकासमूलक कार्यों पर व्यय के मामले में छत्तीसगढ़ देश में पहले स्थान पर है. मुख्यमंत्री ने बताया कि, छत्तीसगढ़ में कुल बजट में सामाजिक क्षेत्र पर व्यय राष्ट्रीय औसत से अधिक है. मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में कहा कि, कंक्रीट का जंगल बनाना नहीं, बल्कि मानव विकास कांग्रेस सरकार का लक्ष्य है. द्वितीय अनुपूरक में श्री राम वन गमन पथ निर्माण एवं उन्नयन परियोजना का काम तत्काल प्रारंभ करने के लिए 5 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है. इस मार्ग को विकसित करने के लिए 92 करोड़ का कॉन्सेप्ट प्लान तैयार किया गया है.

'स्वामी विवेकानंद स्मृति संस्थान' के लिए एक करोड़
मुख्यमंत्री ने बताया कि, स्वामी विवेकानंद ने सर्वाधिक समय रायपुर में बिताया था. वर्ष 1877 से 1879 तक वे रायपुर के बूढ़ापारा स्थित डे भवन में रूके थे. जिसे अब 'स्वामी विवेकानंद स्मृति संस्थान' के रूप में विकसित किया जाएगा. इसके लिए बजट में एक करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है. इसके अलावा महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराध प्रकरणों की त्वरित सुनवाई के लिए फास्ट-ट्रैक कोर्ट की स्थापना की जाएगी, जिसके लिए अनुपूरक बजट में 10 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.

Intro:cg_rpr_03_vidhansabha_anupurak_budget_av_7203517

सदन में ध्वनि मत से 4546 करोड़ रूपए का द्वितीय अनुपूरक बजट पारित

राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज भवन के लिए 76 करोड़, अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज भवन के लिए 50 करोड़ रूपए का प्रावधान

विकासमूलक कार्यों पर व्यय के मामले में छत्तीसगढ़ देश में प्रथम

श्री राम वन गमन पथ निर्माण परियोजना का कार्य जल्द होगा प्रारंभ
 
      मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज विधानसभा में राज्य सरकार के वर्ष 2019-20 के द्वितीय अनुपूरक बजट पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि हम साफ नियत से किसानों के साथ खड़े हैं, उनके साथ न्याय होगा और उनकी जेब में प्रति क्विंटल धान का 2500 रूपए जाएगा।

किसानों को धान के समर्थन मूल्य और 2500 रूपए के अंतर की राशि दिलाने के लिए नई योजना शुरू की जाएगी। सदन में चर्चा के बाद ध्वनि मत से 4 हजार 546 करोड़ 81 लाख 61 हजार 521 रूपए का द्वितीय अनुपूरक बजट पारित कर दिया गया।


    राज्य सरकार ने जो पांच सदस्यीय मंत्रिमंडलीय उपसमिति गठित की है, यह समिति बजट सत्र के पहले अपनी रिपोर्ट देगी और हम किसानों को धान का 2500 रूपए दिलाने के लिए नई योजना प्रारंभ करेंगे, जिसका प्रावधान बजट में किया जाएगा। किसानों के खाते में समर्थन मूल्य के साथ अंतर की राशि भी डाली जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों का कोई भी भुगतान बकाया ना रहे। यह सुनिश्चित करने के लिए द्वितीय अनुपूरक में धान उत्पादन पर प्रोत्साहन के लिए 210 करोड़ का प्रावधान रखा गया है। द्वितीय अनुपूरक को मिलाकर राज्य सरकार के वर्ष 2019-20 के बजट का आकार बढ़कर एक लाख 4 हजार 787 करोड़ रूपए हो गया है।

       छत्तीसगढ़ का वित्तीय प्रबंधन देश के अन्य राज्यों से बेहतर स्थिति में है। उन्होंने भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा राज्यों की वित्तीय स्थिति पर जारी वर्ष 2019-20 के प्रतिवेदन का उल्लेख करते हुए कहा कि कुल बजट में से विकासमूलक कार्यों पर व्यय के मामले में छत्तीसगढ़ देश में प्रथम स्थान पर है। छत्तीसगढ़ में कुल बजट में से सामाजिक क्षेत्र पर व्यय राष्ट्रीय औसत से अधिक है।          मुख्यमंत्री ने कहा कि कांक्रीट का जंगल बनाना नहीं, बल्कि मानव विकास हमारा लक्ष्य है। द्वितीय अनुपूरक में उन मुद्दों को शामिल किया गया है, जिनका इंतजार प्रदेश की जनता 19 वर्षों से करती आ रही हैं। श्री राम वन गमन पथ निर्माण एवं उन्नयन परियोजना का कार्य तत्काल प्रारंभ करने के लिए द्वितीय अनुपूरक में 5 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है। इस मार्ग को विकसित करने के लिए 92 करोड़ का कॉन्सेप्ट प्लान तैयार किया गया है।

स्वामी विवेकानंद ने सर्वाधिक समय रायपुर में बिताया था। वर्ष 1877 से 1879 तक वे रायपुर के बूढ़ापारा स्थित डे भवन में रूके थे। इस भवन को ‘स्वामी विवेकानंद स्मृति संस्थान’ के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए द्वितीय अनुपूरक में एक करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है।

महिलाओं और बच्चों के विरूद्ध अपराध प्रकरणों के त्वरित सुनवाई के लिए फास्ट-ट्रेक कोर्ट की स्थापना के लिए द्वितीय अनुपूरक में 10 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है।


 
         Body:NoConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.