ETV Bharat / state

4 आरक्षकों का किया गया सम्मान, घुमंतू और अनाथ बच्चों के लिए किया था निशुल्क शिक्षा का इंतजाम

author img

By

Published : Jun 7, 2020, 9:25 AM IST

घुमंतू और अनाथ बच्चों के लिए निशुल्क शिक्षा की व्यवस्था करने वाले चार आरक्षकों को गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने सम्मानित किया है. इसके साथ ही किए गए काम की तारीफ भी की है.

Home minister Tamradhwaj Sahu honored 4 constables
कॉसेप्ट इमेज

रायपुर: गृह विभाग की ओर से समय-समय पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित और पुरस्कृत किया जाता है. इसी कड़ी में शनिवार को चार आरक्षकों को सम्मानित किया गया है. इसके साथ ही गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने आरक्षकों के किए गए काम की तारीफ भी की है. सम्मान पाने वाले आरक्षकों ने अपने कर्तव्य के साथ-साथ घुमन्तू और अनाथ बच्चों के लिए 'प्रयास' नाम से शैक्षणिक संस्था की स्थापना कर उन्हें निशुल्क शिक्षा प्रदान की है.

Home minister Tamradhwaj Sahu honored 4 constables
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने किया 4 आरक्षकों को सम्मानित

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने रायपुर जिले में पदस्थ आरक्षक महेश नेताम, जितेन्द्र नाग, धनंजय गोस्वामी और सुनील पाठक को सम्मानित किया है. साथ ही आरक्षकों के किए काम को उत्कृष्ट और सराहनीय बताते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं. इसके साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है. बता दें कि चारों आरक्षकों ने मिलकर लगभग 200 घुमन्तू और अनाथ बच्चों के लिए निशुल्क शिक्षा की व्यवस्था की है.

पढ़ें: सुकमा: बेहतरीन काम करने वाले पुलिस जवानों का किया गया सम्मान

कोरोना योद्धाओं को एसएसपी ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

इससे पहले एसएसपी आरिफ शेख ने भी दो पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया था. सम्मान पाने वाले दोनों पुलिसकर्मी मौदहापारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मेकाहरा हॉस्पिटल में पुलिस सहायता केंद्र मे पदस्थ हैं.

सम्मान के काबिल हैं कोरोना योद्धा

बता दें कि कोरोना महामारी के बीच एएसआई मंसाराम ध्रुव और आरक्षक बलराज सिंह बिना किसी डर के अपना काम कर रहे हैं. दोनों अधिकारी और कर्मचारियों ने मिलकर अब तक 10 हजार वारिस और 300 लावारिस शव के पंचनामा कार्रवाई में अपना योगदान दिया है. वहीं लावारिस शवों का अंतिम संस्कार मुक्ति श्रद्धांजलि संस्था के सहयोग से कराया जा रहा है. दोनों ही योद्धा अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करने के साथ-साथ मानवीय सहयोग भी कर रहे हैं. ऐसे योद्धा वाकई में सम्मान के काबिल हैं.

रायपुर: गृह विभाग की ओर से समय-समय पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित और पुरस्कृत किया जाता है. इसी कड़ी में शनिवार को चार आरक्षकों को सम्मानित किया गया है. इसके साथ ही गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने आरक्षकों के किए गए काम की तारीफ भी की है. सम्मान पाने वाले आरक्षकों ने अपने कर्तव्य के साथ-साथ घुमन्तू और अनाथ बच्चों के लिए 'प्रयास' नाम से शैक्षणिक संस्था की स्थापना कर उन्हें निशुल्क शिक्षा प्रदान की है.

Home minister Tamradhwaj Sahu honored 4 constables
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने किया 4 आरक्षकों को सम्मानित

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने रायपुर जिले में पदस्थ आरक्षक महेश नेताम, जितेन्द्र नाग, धनंजय गोस्वामी और सुनील पाठक को सम्मानित किया है. साथ ही आरक्षकों के किए काम को उत्कृष्ट और सराहनीय बताते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं. इसके साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है. बता दें कि चारों आरक्षकों ने मिलकर लगभग 200 घुमन्तू और अनाथ बच्चों के लिए निशुल्क शिक्षा की व्यवस्था की है.

पढ़ें: सुकमा: बेहतरीन काम करने वाले पुलिस जवानों का किया गया सम्मान

कोरोना योद्धाओं को एसएसपी ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

इससे पहले एसएसपी आरिफ शेख ने भी दो पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया था. सम्मान पाने वाले दोनों पुलिसकर्मी मौदहापारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मेकाहरा हॉस्पिटल में पुलिस सहायता केंद्र मे पदस्थ हैं.

सम्मान के काबिल हैं कोरोना योद्धा

बता दें कि कोरोना महामारी के बीच एएसआई मंसाराम ध्रुव और आरक्षक बलराज सिंह बिना किसी डर के अपना काम कर रहे हैं. दोनों अधिकारी और कर्मचारियों ने मिलकर अब तक 10 हजार वारिस और 300 लावारिस शव के पंचनामा कार्रवाई में अपना योगदान दिया है. वहीं लावारिस शवों का अंतिम संस्कार मुक्ति श्रद्धांजलि संस्था के सहयोग से कराया जा रहा है. दोनों ही योद्धा अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करने के साथ-साथ मानवीय सहयोग भी कर रहे हैं. ऐसे योद्धा वाकई में सम्मान के काबिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.