रायपुर : भाठागांव में हुई डॉक्टर की हत्या के आरोपियों के पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुरानी बस्ती पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चार आरोपियों दीपक विश्वकर्मा,अरुण ध्रुव, संजय ध्रुव और योगेश यादव को गिरफ्तार कर लिया है.
पुरानी बस्ती पुलिस को सूचना मिली थी कि भाठागांव में डॉक्टर जीवन जलक्षत्री के क्लिनिक में कुछ बदमाशों ने घुसकर चाकू मारकर उनकी हत्या कर दी है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी, जिसके बाद आसपास के लोगों से पूछताछ करने और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने सभी आरोपियों के गिरफ्तार कर लिया है.
ये था मामला
6-7 दिन पहले आरोपी अरुण के भाई ने बाकी आरोपियों को बताया कि डॉक्टर इलाज के दौरान उनकी परिचित महिला से छेड़छाड़ की थी और इस बात को लेकर वो गुस्से में थे. इसके बाद आरोपियों ने झीट पाटन जाकर डॉक्टर की हत्या की योजना बनाई थी,लेकिन वे वापस आ गए. इसके बाद बदमाशों ने भाठागांव में उनके क्लिनिक में जाकर चाकू मारकर डॉक्टर की हत्या कर दी थी. पुलिस ने मामले के आरोपी योगेश यादव को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य 3 आरोपियों के साथ लोगों ने मारपीट की थी, जिनका मेकाहारा में इलाज जारी है. इलाज के बाद उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.