ETV Bharat / state

रायपुर : डॉक्टर की हत्या का एक आरोपी गिरफ्तार, 3 अस्पताल में भर्ती - डॉक्टर की चाकू मारकर हत्या

रायपुर के भाठागांव में हुए डॉक्टर की हत्या के सभी आरोपियों के पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा, जिनमें से 3 आरोपियों से लोगों ने मारपीट की थी. फिलहाल उनका उपचार जारी है.

4 accused of doctor's murder arrested in Raipur
आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 13, 2020, 8:28 AM IST

Updated : Mar 13, 2020, 7:10 PM IST

रायपुर : भाठागांव में हुई डॉक्टर की हत्या के आरोपियों के पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुरानी बस्ती पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चार आरोपियों दीपक विश्वकर्मा,अरुण ध्रुव, संजय ध्रुव और योगेश यादव को गिरफ्तार कर लिया है.

पुरानी बस्ती पुलिस को सूचना मिली थी कि भाठागांव में डॉक्टर जीवन जलक्षत्री के क्लिनिक में कुछ बदमाशों ने घुसकर चाकू मारकर उनकी हत्या कर दी है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी, जिसके बाद आसपास के लोगों से पूछताछ करने और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने सभी आरोपियों के गिरफ्तार कर लिया है.

ये था मामला

6-7 दिन पहले आरोपी अरुण के भाई ने बाकी आरोपियों को बताया कि डॉक्टर इलाज के दौरान उनकी परिचित महिला से छेड़छाड़ की थी और इस बात को लेकर वो गुस्से में थे. इसके बाद आरोपियों ने झीट पाटन जाकर डॉक्टर की हत्या की योजना बनाई थी,लेकिन वे वापस आ गए. इसके बाद बदमाशों ने भाठागांव में उनके क्लिनिक में जाकर चाकू मारकर डॉक्टर की हत्या कर दी थी. पुलिस ने मामले के आरोपी योगेश यादव को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य 3 आरोपियों के साथ लोगों ने मारपीट की थी, जिनका मेकाहारा में इलाज जारी है. इलाज के बाद उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

रायपुर : भाठागांव में हुई डॉक्टर की हत्या के आरोपियों के पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुरानी बस्ती पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चार आरोपियों दीपक विश्वकर्मा,अरुण ध्रुव, संजय ध्रुव और योगेश यादव को गिरफ्तार कर लिया है.

पुरानी बस्ती पुलिस को सूचना मिली थी कि भाठागांव में डॉक्टर जीवन जलक्षत्री के क्लिनिक में कुछ बदमाशों ने घुसकर चाकू मारकर उनकी हत्या कर दी है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी, जिसके बाद आसपास के लोगों से पूछताछ करने और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने सभी आरोपियों के गिरफ्तार कर लिया है.

ये था मामला

6-7 दिन पहले आरोपी अरुण के भाई ने बाकी आरोपियों को बताया कि डॉक्टर इलाज के दौरान उनकी परिचित महिला से छेड़छाड़ की थी और इस बात को लेकर वो गुस्से में थे. इसके बाद आरोपियों ने झीट पाटन जाकर डॉक्टर की हत्या की योजना बनाई थी,लेकिन वे वापस आ गए. इसके बाद बदमाशों ने भाठागांव में उनके क्लिनिक में जाकर चाकू मारकर डॉक्टर की हत्या कर दी थी. पुलिस ने मामले के आरोपी योगेश यादव को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य 3 आरोपियों के साथ लोगों ने मारपीट की थी, जिनका मेकाहारा में इलाज जारी है. इलाज के बाद उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Last Updated : Mar 13, 2020, 7:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.