रायपुर: आरंग क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन और परिवहन की मिल रही शिकायतों पर एसडीएम विनायक शर्मा ने आधी रात को बड़ी कार्रवाई की है. आरंग SDM ने रात 1 बजे के आसपास महानदी के किनारे चिखली के हल्दीडीह रेतघाट, मंदिरहसौद और आसपास के इलाके में कार्रवाई की. जानकारी के मुताबिक SDM बाइक पर सवार होकर कार्रवाई करने पहुंचे थे. इन सभी जगहों से 32 हाईवा और एक जेसीबी मशीन को जब्त किया गया है.
SDM के मुताबिक, रेतघाट से 10 हाईवा और एक जेसीबी मशीन को पकड़ा गया था. उसके तुरंत बाद उन्होंने मंदिरहसौद क्षेत्र में रेत का अवैध परिवहन कर रहे 16 हाईवा को जब्त किया. वहीं 6 हाईवा हसौद थाना इलाके से भी जब्त किया गया है. आरंग SDM विनायक शर्मा की इस कार्रवाई से रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया है.
कार्रवाई में जुटा खनिज विभाग
आरंग SDM विनायक शर्मा ने बताया कि महानदी किनारे रेत घाटों में रात को अवैध उत्खनन और परिवहन की शिकायत मिल रही थी, जिस पर वे खुद रात करीब 1 बजे बाइक से हल्दीडीह रेतघाट पहुंचे. वहां जेसीबी मशीन के माध्यम से बड़ी संख्या में हाईवा में रेत लोड किया जा रहा था, जिसे पकड़ने में सफलता मिली है. फिलहाल खनिज विभाग को कार्रवाई करने के लिए निर्देशित कर दिया गया है.