ETV Bharat / state

रायपुर: कोरोनाकाल में नियमों की अनदेखी करने वाले 300 आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर

कोरोनाकाल के दौरान नियमों को तोड़ने वाले 300 आरोपियों को पुलिस अबतक गिरफ्तार नहीं कर सकी है. कोर्ट में चार्जशीट पेश करने के बाद उन्हें गिरफ्तार करने की कार्रवाई होगी.

300 accused of breaking rules in Corona transition period
300 आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर
author img

By

Published : Dec 16, 2020, 9:32 PM IST

Updated : Dec 16, 2020, 9:44 PM IST

रायपुर: कोरोना महामारी से निपटने के लिए शुरुआत के दिनों में लॉकडाउन लगाया गया था. लॉकडाउन के साथ कई नियम भी लागू किए गए थे. नियमों का उल्लंघन करने वालों के लिए कानूनी कार्रवाई तक के प्रावधान रखे गए थे. कोरोना महामारी में लॉकडाउन के नियमों को तोड़ने वाले अब भी कानून की गिरफ्त से दूर हैं. ऐसे 300 लोग जो नियम तोड़ चुके हैं वह अब भी शहर में घूम रहें हैं. अबतक पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार नहीं किया है. सबसे अहम बात है कि ऐसे मामलों को अब पुलिस ने बंद कर दिया है. पुलिस इस मामले में कोर्ट में चार्जशीट पेश करने के बाद उन्हें गिरफ्तार करने की कार्रवाई शुरू कर सकती है.

पढ़ें: गुरुवार को चंदखुरी में राम वन गमन पथ यात्रा का होगा समापन, सीएम भूपेश बघेल समेत तमाम मंत्री रहेंगे मौजूद

अबतक 383 आरोपियों पर केस दर्ज

पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक राजधानी में 20 मार्च से अब तक जिले भर के 31 थानों में करीब 383 केस दर्ज किए गए है. जिसमें सरकार के आदेश की अवहेलना के मामले शामिल हैं. इनमें कुल 900 लोगों को आरोपी बनाया गया था. केस दर्ज होने के बाद करीब 600 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. लेकिन अब भी 300 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार करना बाकी है. लेकिन अब हालात सामान्य होने के बाद भी उन आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है.

इन मामलों में केस दर्ज

कोरोना संक्रमण के दौर में बगैर मास्क घूमने वाले और बेवजह सड़कों पर निकलने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी. निर्धारित संख्या से अधिक वाहनों पर सफर करना, मोहल्ले में और कॉलोनियों में इक्कठा होना जैसे अपराध इसमें शामिल हैं.

रायपुर: कोरोना महामारी से निपटने के लिए शुरुआत के दिनों में लॉकडाउन लगाया गया था. लॉकडाउन के साथ कई नियम भी लागू किए गए थे. नियमों का उल्लंघन करने वालों के लिए कानूनी कार्रवाई तक के प्रावधान रखे गए थे. कोरोना महामारी में लॉकडाउन के नियमों को तोड़ने वाले अब भी कानून की गिरफ्त से दूर हैं. ऐसे 300 लोग जो नियम तोड़ चुके हैं वह अब भी शहर में घूम रहें हैं. अबतक पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार नहीं किया है. सबसे अहम बात है कि ऐसे मामलों को अब पुलिस ने बंद कर दिया है. पुलिस इस मामले में कोर्ट में चार्जशीट पेश करने के बाद उन्हें गिरफ्तार करने की कार्रवाई शुरू कर सकती है.

पढ़ें: गुरुवार को चंदखुरी में राम वन गमन पथ यात्रा का होगा समापन, सीएम भूपेश बघेल समेत तमाम मंत्री रहेंगे मौजूद

अबतक 383 आरोपियों पर केस दर्ज

पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक राजधानी में 20 मार्च से अब तक जिले भर के 31 थानों में करीब 383 केस दर्ज किए गए है. जिसमें सरकार के आदेश की अवहेलना के मामले शामिल हैं. इनमें कुल 900 लोगों को आरोपी बनाया गया था. केस दर्ज होने के बाद करीब 600 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. लेकिन अब भी 300 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार करना बाकी है. लेकिन अब हालात सामान्य होने के बाद भी उन आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है.

इन मामलों में केस दर्ज

कोरोना संक्रमण के दौर में बगैर मास्क घूमने वाले और बेवजह सड़कों पर निकलने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी. निर्धारित संख्या से अधिक वाहनों पर सफर करना, मोहल्ले में और कॉलोनियों में इक्कठा होना जैसे अपराध इसमें शामिल हैं.

Last Updated : Dec 16, 2020, 9:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.