रायपुर : प्रदेश सरकार ने सरकारी स्कूलों में बच्चों को दिए जाने वाले मिड-डे मील में अंडा दिए जाने का फैसला किया है, जिसका कबीर पंथ के अनुयायियों ने विरोध किया है. वहीं विधायकों ने सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए हफ्ते में तीन दिए अंडा दिए जाने का आग्रह किया है.
दरअसल, प्रदेश के बच्चों में कुपोषण की बीमारी को देखते हुए उन्हें सुपोषित करने के लिए सरकार ने मिड-डे मील में अंडा दिए जाने का फैसला किया है, लेकिन कई जगहों पर कबीर पंथ से जुड़े लोगों ने इसका विरोध करते हुए इसे बंद करने की मांग की है.
कबीर पंथ के अनुयायियों का कहना है कि, 'अंडा मासाहार में आता है इसीलिए अंडे का वितरण बंद किया जाना चाहिए.
वहीं शुक्रवार को प्रदेश के विधायकों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखते हुए सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है और हफ्ते में तीन दिन अंडा वितरण करने का आग्रह किया है.
विधायकों का कहना है कि, 'इससे छत्तीसगढ़ के बच्चों में व्याप्त कुपोषण को दूर कर उन्हें स्वस्थ बनाने में मदद मिलेगी, जिससे स्वस्थ छत्तीसगढ़ का निर्माण किया जा सकेगा'.