रायपुर: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले कानून व्यवस्था दुरुस्त करने को पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर तबादला किया जा रहा है. आज फिर राज्य सरकार ने दो आईपीएस और 26 पुलिसकर्मियों का तबादला किया है. इसका आदेश गृह पुलिस विभाग के अवर सचिव मनोज कुमार श्रीवास्तव ने आदेश जारी किया है.
इनका हुआ तबादला: जारी सूची के अनुसार दर्शन सिंह मरावी को बलौदा से रामानुजगंज ट्रांसफर किया गया है. जबकि प्रशांत कतलम का बलरामपुर से मोहला मानपुर ट्रांसफर हुआ है. वहीं, देवचरण पटेल का रायपुर से गरियाबंद तबादला किया गया है. हरीश कुमार यादव को रायपुर से बलोदा बाजार ट्रांसफर किया गया है. मोनिका ठाकुर को राजनंदगांव से कोरिया ट्रांसफर किया गया है. प्रशांत शुक्ला को दंतेवाड़ा से कांकेर और हरीश राठौर को बालोद से कबीरधाम ट्रांसफर किया गया है. जबकि मेघा टेम्भूरकर को धमतरी से जगदलपुर तबादला किया गया है. मधुलिका सिंह को सरगुजा से धमतरी ट्रांसफर किया गया है. इनके साथ ही कुल 26 अधिकारियों का तबादला किया गया है.
![transfer list](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/29-06-2023/18877369_1.jpg)
![list of transfer of policemen](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/29-06-2023/18877369_3.jpg)
![26 policemen transferred](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/29-06-2023/18877369_2.jpg)
दो आईपीएस का हुआ तबादला: इसके अलावा आज दो आईपीएस का भी तबादला किया गया है. इनमें बी पी राजभानू को रामानुजगंज से राजनांदगांव और सरजू राम सलाम को राजनांदगांव से बालोद तबादला किया गया है.
![ips transfer list](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/29-06-2023/18877369_4.jpg)
हाल ही में हुआ तबादला: छत्तीसगढ़ में 21 जून को निरीक्षकों का भारी संख्या में फेरबदल किया गया है. एक जिले से हटाकर दूसरे जिले में निरीक्षकों का ट्रांसफर किया गया था. निरीक्षक और रक्षित निरीक्षक के थोक में ट्रांसफर का आदेश जारी किया गया है. जारी आदेश लिस्ट के मुताबिक 141 निरीक्षकों के तबादला किया गया था. इन निरीक्षकों का तबादला आदेश डीजीपी अशोक जुनेजा ने जारी किया है.