रायपुर: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने देश के सभी जिलों को अलग-अलग जोन में बांटा है. इसमें पूरे देश में कुल 130 जिलों को रेड जोन, 284 को ऑरेंज और 319 जिलों को ग्रीन जोन में रखा गया है. छत्तीसगढ़ के लिए राहत की बात ये है कि प्रदेश के 25 जिलों को ग्रीन जोन में रखा गया है और एक-एक जिले को रेड और ऑरेंज जोन में रखा गया है. राजधानी रायपुर को रेड और कोरबा को ऑरेंज जोन में रखा गया है.
पढ़ें:तीन जोन में बांटे गए देश के जिले, जानें किस जोन में है आपका क्षेत्र
इस महामारी से निपटने के लिए सरकार अपनी रणनीति में बदलाव कर रही है. हर जिले को उसकी मौजूदा स्थिति के अनुसार ही इस जोन में रखा गया है. बता दें कि 3 मई को लॉकडाउन के खत्म होने की अंतिम तारिख है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से 3 मई के बाद जिलों को अलग-अलग हिसाब से बांटने का काम किया गया है. देश में अभी जिले रेड, ग्रीन और ऑरेंज जोन में बंटे हुए हैं, लेकिन अब इसके पैमाने को बदला गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने केस की संख्या, डबलिंग रेट और टेस्टिंग के हिसाब से जिलों की नई लिस्ट तैयार की है.
नए नियमों के अनुसार, अब अगर किसी जिले में 21 दिनों से कोई कोरोना वायरस का नया केस नहीं आता है, तो वह ग्रीन जोन में आएगा. पहले ये समय 28 दिनों का था.