रायपुर: छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना की रफ्तार रविवार को भी कम नहीं हुई. रविवार को 532 सैंपल की जांच की गई. जांच में 22 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. किसी की भी मौत कोरोना से नहीं हुई. पॉजिटिविटी दर 4.14 रही. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 113 पहुंच गई हैं. धीरे धीरे प्रदेश में कोरोना पॉजिटिविटी दर बढ़ती जा रही है. इसका एक कारण ये भी है कि लोग अब पहले की तरह कोरोना को लेकर गंभीर नहीं है. मुंह पर मास्क लगाना लगभग खत्म हो गया है. पहले की तरह लोग अब बार बार हाथ धोने और दूसरे कोरोना प्रोटोकॉल को भी फॉलो नहीं कर रहे हैं.
छत्तीसगढ़ में आज 22 कोरोना मरीज मिले: रविवार को 7 जिलों में 22 कोरोना मरीज मिले. सबसे ज्यादा मरीज रायपुर और बिलासपुर में मिले. यहां कोरोना मरीजों की संख्या 7-7 रही. रायपुर में 39 कोरोना एक्टिव केस हो गए है. बिलासपुर में 19 कोरोना मरीज हो गए हैं. सरगुजा, जशपुर और कोंडागांव में 2-2 मरीज मिले. सरगुजा में 3, जशपुर में 5 एक्टिव मरीज है. राजनांदगांव और दुर्ग में 1-1 कोरोना मरीज मिला. दुर्ग में एक्टिव मरीजों की संख्या 15 हो गई. राजनांदगांव में आज 1 मरीज मिलने के बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 5 हो गई है.
छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट: प्रदेश के 14 जिलों बालोद, कबीरधाम, बलौदाबाजार, गरियाबंद, रायगढ़, मुंगेली, गौरेला पेंड्रा मरवाही, बलरामपुर, सूरजपुर, बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा, नारायणपुर और बीजापुर में में कोरोना एक्टिव मरीज नहीं है. छत्तीसगढ़ में आज 22 नए कोरोना मरीज मिलने के बाद प्रदेश में कुल कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या 1177948 हो गई है. अस्पताल से डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 178669 हैं. अब तक कुल 1163688 लोग कोरोना से ठीक हुए.
Corona Cases: भारत में कोविड के 3,824 नए मामले आए सामने, उदयपुर में एक की मृत्यु
देश में कोरोना: इस समय पूरे देश में कोरोना मरीज बढ़ रहे हैं. रविवार को 3824 नए कोरोना मरीज पूरे देश में मिले. एक व्यक्ति की मौत कोरोना से राजस्थान के उदयपुर में हुई. पॉजिटिविटी दर 2.87 प्रतिशत हो गई है.