रायपुर: छत्तीसगढ़ पुलिस सेवा (Chhattisgarh Police Service) के 21 ट्रेनी उप पुलिस अधीक्षकों के प्रशिक्षण के बाद उन्हें डीएसपी (Deputy superintendent of police) के तौर पर नियुक्त किया गया है. राज्य पुलिस सेवा 2017-18 (state police service 2017-18) बैच के इन अफसरों को प्रशिक्षण के बाद पहली तैनाती दी गई. इनमें 8 महिला अफसर भी शामिल हैं. फिलहाल ये पुलिस अफसर नक्सल प्रभावित इलाकों में अपनी सेवाएं देंगे.
2020 बैच के ट्रेनी आईएएस अफसरों को मिली पहली पोस्टिंग
जानें किन अफसरों की कहां हुई पोस्टिंग
गृह विभाग से जारी आदेश के मुताबिक, विजय सिंह राजपूत को सुकमा जिले में जगरगुंडा का एसडीओपी (SDOP Of Jagarguda in Sukma) बनाया गया. वहीं प्रशांत कुमार सिंह पैकरा को कांकेर के भानुप्रतापपुर का एसडीओपी (SDOP Of Bhanupratappur in Kanker) नियुक्त किया गया है. मयंक रणसिंह को धमतरी जिले के नगरी एसडीओपी (Sub Divisional Officer of Police) के तौर पर तैनात किया गया है. वहीं परमेश्वर तिलकवार को सुकमा एसडीओपी (Sukma SDOP) और तारेश साहू को बीजापुर के भैरमगढ़ का एसडीओपी (Bhairamgarh SDOP) बनाया गया.
रायपुर: 6 ASP और 5 डीएसपी के तबादले
इसी तरह मिलिंद पांडेय को जगदलपुर डीआरजी (District Reserve Guard) में डीएसपी ऑपरेशन (DSP operation in DRG) के लिए तैनात किया गया है. निशांत पाठक को सुकमा डीआरजी में डीएसपी ऑपरेशन के लिए भेजा गया है. वहीं निमितेश सिंह को कोंडागांव में डीएसपी (Kondagaon DSP) का पद दिया गया. गिरिजा शंकर को सुकमा का डीएसपी बनाया गया. तिलेश्वर प्रसाद यादव को बीजापुर जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई. कमलजीत पाटले दंतेवाड़ा में सेवाएं देंगे. सतीश कुमार भार्गव कोंडागांव में और रजत कुमार नाग को सुकमा जिले में डीएसपी ऑपरेशन बनाकर भेजा गया है.
महिला अफसरों (Female police officers) को इन जिलों में किया गया तैनात
- अपूर्वा क्षत्रीय को जगदलपुर (Jagdalpur DSP) में बालको के विरुद्ध अपराध अन्वेषण शाखा का डीएसपी नियुक्त किया गया.
- नेहा पवार को बीजापुर में बालको के विरुद्ध अपराध अन्वेषण शाखा का डीएसपी नियुक्त किया गया.
- ललिता मेहर को बस्तर में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट का प्रभार दिया गया.
- सृष्टि चंद्राकर को कोंडागांव में बालको के विरुद्ध अपराध अन्वेषण शाखा के लिए डीएसपी नियुक्त किया गया.
- चित्रा वर्मा के कांकेर में बालको के विरुद्ध अपराध अन्वेषण शाखा का डीएसपी नियुक्त किया गया.
- रुचि वर्मा को दंतेवाड़ा में आजाक-क्राइम के लिए डीएसपी नियुक्त किया गया.
- अंजू कुमारी को दंतेवाड़ा में बालको के विरुद्ध अपराध अन्वेषण शाखा के लिए डीएसपी नियुक्त किया गया.
- मोनिका मरावी को नारायणपुर में बालको के विरुद्ध अपराध अन्वेषण शाखा के लिए डीएसपी नियुक्त किया गया.