रायपुर: राजधानी के डीडी नगर थाने में तैनात 9 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इससे पहले 11 पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. कुल मिलाकर अब तक थाने से 20 पुलिसकर्मी पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके मद्देनजर डीडी नगर थाने को सील कर दिया है. आगामी आदेश तक डीडी नगर थाने का कामकाज का जिम्मा पुरानी बस्ती और सरस्वती नगर थाने को दिया गया है.
छत्तीसगढ़ में कोरोना बेलगाम हो गया है. प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. अब कोरोना की दस्तक राजनीतिक गलियारों तक पहुंच गई है. सीएम भूपेश बघेल के ओएसडी और पीएसओ कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद सीएम ने खुद को क्वॉरेंटाइन किया.जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बाद अब गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू , कृषि मंत्री रविंद्र चौबे और एक संसदीय सचिव होम आइसोलेशन में चले गए हैं. कृषि मंत्री रविंद्र चौबे के मुताबिक सरकारी कामकाज के दौरान वह कोरोना संक्रमितों के आसपास थे, जिसके कारण वह खुद होम आइसोलेट हो गए हैं.
पढ़ें- कोरोना से राजनीतिक गलियारे में हड़कंप, बघेल कैबिनेट के कई मंत्री होम आइसोलेट
पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 1,346 और रायपुर में 669 कोरोना मरीज मिले हैं. प्रदेश में 7 मौतें हुई हैं जिनमें रायपुर से पांच मौत हुई है. वहीं पिछले 24 घंटे में 485 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है. अब तक 16,303 मरीज अस्पताल से घर जा चुके हैं. प्रदेश में एक्टिव केस 13,520 हो गई है. डीडी नगर थाने में 20 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और गोल बाजार थाने के 5 स्टाफ भी कोरोना संक्रमित मिले हैं. लक्षण दिखने के बाद कुछ अधिकारियों को होम आइसोलेशन में भेज दिया गया है.