रायपुर: सरोरा में युवती का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर दो युवकों को गिरफ्तार किया है. उरला पुलिस दोनों ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई में जुट गई है.
उरला पुलिस ने बताया कि गुढ़ियारी निवासी आरोपी ट्रांसपोर्टर सोनू शर्मा और उसके दोस्त वेद प्रकाश तिवारी ने युवती का अश्लील वीडियो बनाया. वायरल करने की धमकी देकर युवती के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया. पीड़िता ने थाने में दोनों के खिलाफ केस दर्ज कराया था. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.
![2 youth arrested in Raipur for rape and blackmailing](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rpr-03-urla-thana-avb-cg10001_02022021153916_0202f_1612260556_130.jpg)
पढ़ें- कोरबा में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या
पीड़िता मामले की शिकायत उरला थाने में दर्ज कराई. उरला पुलिस ने दोनों आरोपियों को दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग, जान से मारने की धमकी जैसी विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया. दोनों की खिलाफ कार्रवाई जारी है.
![2 youth arrested in Raipur for rape and blackmailing](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rpr-03-urla-thana-avb-cg10001_02022021153916_0202f_1612260556_288.jpg)