ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ को 3 लाख से ज्यादा कोरोना वैक्सीन की डोज मिली - cg home isolation registration

छत्तीसगढ़ को कोरोना वैक्सीन की 3 लाख से ज्यादा खुराक की 2 नई खेप मिली है. छत्तीसगढ़ में अब तक 1 करोड़ 17 लाख 94 हजार से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. वहीं, यह आंकड़ा देश में 44 करोड़ के पास पहुंच चुका है.

Vaccine consignment
Vaccine की खेप
author img

By

Published : Jul 28, 2021, 10:52 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में वैक्सीनेशन को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए सरकार प्रयास कर रही है. जिसके लिए बुधवार को एक साथ कोरोना वैक्सीन की 2 नई खेप राजधानी रायपुर पहुंची है. रायपुर पहुंची वैक्सीन की पहली खेप में 12 बॉक्स हैं, जिसमें 1 लाख 38 हजार 544 वैक्सीन हैं. इसके अलावा दूसरे में 16 बॉक्स हैं और इसमें 1 लाख 84 हजार 726 वैक्सीन है.

छत्तीसगढ़ में वैक्सीन की कमी के कारण बुधवार को दुर्ग जिले में वैक्सीनेशन का काम रुक गया था. जिसके कारण कोरोना वैक्सीन लगाने आए कई लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा था. हालांकि वैक्सीन खत्म होने बाद अब जिले में वैक्सीन की नई खेप पहुंचने के बाद वैक्सीनेशन की प्रक्रिया दोबारा शुरू की जाएगी. प्रदेश के अन्य जिलों में भी वैक्सीनेशन का काम तेजी से चल रहा है. रोजाना प्रदेश में 60 से 70 हजार लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. आंकड़ों के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में अब तक 1 करोड़ 17 लाख 94 हजार से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. वहीं, यह आंकड़ा देश में 44 करोड़ के पास पहुंच चुका है.

देखें वीडियो, टीका लगवाने के लिए लोगों ने पार की लापरवाही की हद

छत्तीसगढ़ में अब तक लगाए गए 1 करोड़ 17 लाख 94 हज़ार से ज्यादा वैक्सीन की डोज में 18-44 आयु वर्ग के 38 लाख 56 हजार 427 लोग शामिल हैं. जिन्हें वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई है. बाकी 1 लाख 19 हजार 160 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई है. इसके अलावा प्रदेश में ओवरऑल वैक्सीनेशन के आंकड़ों के मुताबिक, 95 लाख 65 हजार 969 को पहली डोज और 22 लाख 28 हज़ार 254 को दूसरी डोज लगाई गई है.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में वैक्सीनेशन को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए सरकार प्रयास कर रही है. जिसके लिए बुधवार को एक साथ कोरोना वैक्सीन की 2 नई खेप राजधानी रायपुर पहुंची है. रायपुर पहुंची वैक्सीन की पहली खेप में 12 बॉक्स हैं, जिसमें 1 लाख 38 हजार 544 वैक्सीन हैं. इसके अलावा दूसरे में 16 बॉक्स हैं और इसमें 1 लाख 84 हजार 726 वैक्सीन है.

छत्तीसगढ़ में वैक्सीन की कमी के कारण बुधवार को दुर्ग जिले में वैक्सीनेशन का काम रुक गया था. जिसके कारण कोरोना वैक्सीन लगाने आए कई लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा था. हालांकि वैक्सीन खत्म होने बाद अब जिले में वैक्सीन की नई खेप पहुंचने के बाद वैक्सीनेशन की प्रक्रिया दोबारा शुरू की जाएगी. प्रदेश के अन्य जिलों में भी वैक्सीनेशन का काम तेजी से चल रहा है. रोजाना प्रदेश में 60 से 70 हजार लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. आंकड़ों के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में अब तक 1 करोड़ 17 लाख 94 हजार से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. वहीं, यह आंकड़ा देश में 44 करोड़ के पास पहुंच चुका है.

देखें वीडियो, टीका लगवाने के लिए लोगों ने पार की लापरवाही की हद

छत्तीसगढ़ में अब तक लगाए गए 1 करोड़ 17 लाख 94 हज़ार से ज्यादा वैक्सीन की डोज में 18-44 आयु वर्ग के 38 लाख 56 हजार 427 लोग शामिल हैं. जिन्हें वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई है. बाकी 1 लाख 19 हजार 160 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई है. इसके अलावा प्रदेश में ओवरऑल वैक्सीनेशन के आंकड़ों के मुताबिक, 95 लाख 65 हजार 969 को पहली डोज और 22 लाख 28 हज़ार 254 को दूसरी डोज लगाई गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.