ETV Bharat / state

उद्योगपतियों को क्वॉरेंटाइन करने के लिए प्रशासन ने टेकओवर किए 11 होटल्स - raigarh hotel corona virus

जिला प्रशासन ने मजदूरों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए 14 दिनों तक क्वॉरेंटाइन में रखने के लिए अलग-अलग छात्रावासों को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया है. वहीं घरेलू विमान सेवा शुरू होने पर आने वाले यात्रियों के लिए शहर के होटल्स को टेक ओव्हर किया गया है.

11 hotels with make Isolation ward in raigarh
रायगढ़ होटल
author img

By

Published : May 29, 2020, 11:43 PM IST

रायगढ़: लॉकडाउन में राहत देते हुए शासन ने जहां घरेलू विमान सेवा शुरू कर दी है. वहीं ट्रेन के जरिए से प्रवासी मजदूरों को भी लाया जा रहा है. ऐसे में संक्रमण को देखते हुए बाहर से आ रहे लोगों को क्वॉरेंटाइन करना प्रशासन के लिए एक कड़ी चुनौती है.

11 hotels with make Isolation ward in raigarh
रायगढ़ होटल

हालांकि जिला प्रशासन ने मजदूरों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए 14 दिनों तक आईसोलेशन करने विभिन्न छात्रावासों को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया है. वहीं घरेलू विमान सेवा शुरू होने पर आने वाले यात्रियों के लिए शहर के होटल्स को टेक ओव्हर किया गया है. जिसमें रहने का खर्च स्वयं यात्रियों को देना होगा और उन्हें वहीं क्वॉरेंटाइन कर रखा जाएगा.

होटल्स को बनाया जाएगा क्वॉरेंटाइन सेंटर्स

रायगढ़ औद्योगिक जिला है, जहां एनटीपीसी, एसईसीएल, जिंदल जैसी बड़ी कंपनियां हैं, लिहाजा विदेश से भी इन कंपनियों में अधिकारियों के आने की संभावना है, जिन्हें होटल्स में क्वॉरेंटाइन किया जाएगा.

छत्तीसगढ़ में कोरोना के 314 एक्टिव केस

छत्तीसगढ़ में कोरोना के कुल 414 केस हो गए हैं. जिनमें से 314 एक्टिव केस हैं और 100 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं कोरोना वायरस से प्रदेश में आज एक व्यक्ति की मौत हो गई. यह छत्तीसगढ़ में कोरोना से पहली मौत है. मरीज रायपुर के बिरगांव का रहने वाला था और उरला फैक्ट्री में काम करता था. मृतक की उम्र 35 साल थी.

छत्तीसगढ़ में कोरोना से पहली मौत

कोरोना पीड़ित जिस व्यक्ति की मौत हुई है, वो रायपुर के बिरगांव का रहने वाला था और उरला फैक्ट्री में काम करता था. मृतक की उम्र 35 साल थी. रायपुर सीएमएचओ ने इसकी पुष्टि की है.

5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले

छत्तीसगढ़ में 5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है. बिलासपुर से 2, जगदलपुर,महासमुंद और दुर्ग से 1-1, बीती रात मुंगेली जिले से 1 कोरोना मरीज की पहचान की गई थी. राज्य में एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 321 हो गई.

रायगढ़: लॉकडाउन में राहत देते हुए शासन ने जहां घरेलू विमान सेवा शुरू कर दी है. वहीं ट्रेन के जरिए से प्रवासी मजदूरों को भी लाया जा रहा है. ऐसे में संक्रमण को देखते हुए बाहर से आ रहे लोगों को क्वॉरेंटाइन करना प्रशासन के लिए एक कड़ी चुनौती है.

11 hotels with make Isolation ward in raigarh
रायगढ़ होटल

हालांकि जिला प्रशासन ने मजदूरों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए 14 दिनों तक आईसोलेशन करने विभिन्न छात्रावासों को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया है. वहीं घरेलू विमान सेवा शुरू होने पर आने वाले यात्रियों के लिए शहर के होटल्स को टेक ओव्हर किया गया है. जिसमें रहने का खर्च स्वयं यात्रियों को देना होगा और उन्हें वहीं क्वॉरेंटाइन कर रखा जाएगा.

होटल्स को बनाया जाएगा क्वॉरेंटाइन सेंटर्स

रायगढ़ औद्योगिक जिला है, जहां एनटीपीसी, एसईसीएल, जिंदल जैसी बड़ी कंपनियां हैं, लिहाजा विदेश से भी इन कंपनियों में अधिकारियों के आने की संभावना है, जिन्हें होटल्स में क्वॉरेंटाइन किया जाएगा.

छत्तीसगढ़ में कोरोना के 314 एक्टिव केस

छत्तीसगढ़ में कोरोना के कुल 414 केस हो गए हैं. जिनमें से 314 एक्टिव केस हैं और 100 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं कोरोना वायरस से प्रदेश में आज एक व्यक्ति की मौत हो गई. यह छत्तीसगढ़ में कोरोना से पहली मौत है. मरीज रायपुर के बिरगांव का रहने वाला था और उरला फैक्ट्री में काम करता था. मृतक की उम्र 35 साल थी.

छत्तीसगढ़ में कोरोना से पहली मौत

कोरोना पीड़ित जिस व्यक्ति की मौत हुई है, वो रायपुर के बिरगांव का रहने वाला था और उरला फैक्ट्री में काम करता था. मृतक की उम्र 35 साल थी. रायपुर सीएमएचओ ने इसकी पुष्टि की है.

5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले

छत्तीसगढ़ में 5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है. बिलासपुर से 2, जगदलपुर,महासमुंद और दुर्ग से 1-1, बीती रात मुंगेली जिले से 1 कोरोना मरीज की पहचान की गई थी. राज्य में एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 321 हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.