रायगढ़: लॉकडाउन में राहत देते हुए शासन ने जहां घरेलू विमान सेवा शुरू कर दी है. वहीं ट्रेन के जरिए से प्रवासी मजदूरों को भी लाया जा रहा है. ऐसे में संक्रमण को देखते हुए बाहर से आ रहे लोगों को क्वॉरेंटाइन करना प्रशासन के लिए एक कड़ी चुनौती है.
हालांकि जिला प्रशासन ने मजदूरों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए 14 दिनों तक आईसोलेशन करने विभिन्न छात्रावासों को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया है. वहीं घरेलू विमान सेवा शुरू होने पर आने वाले यात्रियों के लिए शहर के होटल्स को टेक ओव्हर किया गया है. जिसमें रहने का खर्च स्वयं यात्रियों को देना होगा और उन्हें वहीं क्वॉरेंटाइन कर रखा जाएगा.
होटल्स को बनाया जाएगा क्वॉरेंटाइन सेंटर्स
रायगढ़ औद्योगिक जिला है, जहां एनटीपीसी, एसईसीएल, जिंदल जैसी बड़ी कंपनियां हैं, लिहाजा विदेश से भी इन कंपनियों में अधिकारियों के आने की संभावना है, जिन्हें होटल्स में क्वॉरेंटाइन किया जाएगा.
छत्तीसगढ़ में कोरोना के 314 एक्टिव केस
छत्तीसगढ़ में कोरोना के कुल 414 केस हो गए हैं. जिनमें से 314 एक्टिव केस हैं और 100 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं कोरोना वायरस से प्रदेश में आज एक व्यक्ति की मौत हो गई. यह छत्तीसगढ़ में कोरोना से पहली मौत है. मरीज रायपुर के बिरगांव का रहने वाला था और उरला फैक्ट्री में काम करता था. मृतक की उम्र 35 साल थी.
छत्तीसगढ़ में कोरोना से पहली मौत
कोरोना पीड़ित जिस व्यक्ति की मौत हुई है, वो रायपुर के बिरगांव का रहने वाला था और उरला फैक्ट्री में काम करता था. मृतक की उम्र 35 साल थी. रायपुर सीएमएचओ ने इसकी पुष्टि की है.
5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले
छत्तीसगढ़ में 5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है. बिलासपुर से 2, जगदलपुर,महासमुंद और दुर्ग से 1-1, बीती रात मुंगेली जिले से 1 कोरोना मरीज की पहचान की गई थी. राज्य में एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 321 हो गई.