रायपुर: खाद्य एवं औषधि विभाग रायपुर ने बड़ी कार्रवाई की है. विभाग की टीम ने एक मेडिसिन सेंटर में छापा मारकर वहां से तकरीबन एक लाख रुपये से ज्यादा की नकली और प्रतिबंधित गोलियां जब्त की है. कार्रवाई में लगभग 8 अफसरों की टीम देवपुरी स्थित मेडिसिन पर छापा मारा.
बता दें कि 24 फरवरी को विभाग ने निजी मेडिसिन सेंटर में छापामार कार्रवाई की थी. जहां से दवाइयों की सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे थे. जांच रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि सभी दवाइयां निकली थी और बड़ी संख्या में प्रतिबंधित दवाइओं का व्यापार किया जा रहा था.
साथ ही छापेमार कार्रवाई के दौरान जानकारी मिली थी कि लाखों गोलियों को व्यापारी रायपुर के बाजारों और दूसरे प्रदेशों में खपा चुका है, जिसके बाद कार्रवाई में तेजी लाई गई और जल्द से जल्द रिपोर्ट बनाकर कार्रवाई की गई.
दुकान संचालक के फरार होने की खबर
वहीं दुकान के संचालक श्रवण कुमार मंधनी उर्फ शिशुपाल रायपुर से फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है. जानकारी के लिए बता दें कि खाद्य एवं औषधि विभाग मेडिसिन सेंटर से दवाइयों को जब्त कर लिया गया है. ड्रग विभाग की टीम बनाकर आगे की तैयारी कर ली गई है. कानून के जानकारों का कहना है कि इस मामले में 7 साल से लेकर उम्रकैद तक की सजा का प्रावधान है.