रायगढ़: लैलूंगा पुलिस ने ग्राम कटकलिया खेत में 17 अक्टूबर को महिला का शव बरामद किया था. पुलिस ने घटनास्थल पर शव की जांच पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया था. जिसके आधार पर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी अविवाहित युवक का गांव की महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था. वह उसे पत्नी बनाने का दबाव बना रहा था. जिस पर महिला ने मना कर दिया. आरोपी युवक ने डंडे से पीटकर महिला की हत्या कर दिया. पकड़े जाने के डर से शव को दूसरे खेत में ले जाकर छिपा दिया था. (Raigarh Woman Murder News)
यह भी पढ़ें: Bilaspur crime news जूस में कचरा निकलने पर पत्नी की हत्या, आरोपी समेत रिश्तेदार गिरफ्तार
क्या है पूरी घटना: 17 अक्टूबर को थाना प्रभारी लैलूंगा को ग्राम कटकलिया मनबोध मिर्धा के खेत में एक महिला का शव पड़े होने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही तत्काल थाना प्रभारी लैलूंगा और पुलिस बल ग्राम कटकलिया पहुंचे, जहां शव की शिनाख्त पास के गांव सुबरा सलियापारा की सुशीला केरकेटटा पति स्व. तेजराम उम्र 36 वर्ष के रूप में हुई. मृतिका के पुत्र अंकित केरकेट्टा (18 साल) ने बताया कि 16 अक्टूबर की शाम को पास के गांव से हॉकी खेलकर घर आया. छोटा भाई और बहन नानी के घर थे. मां सुशीला घर में नहीं थी. दूसरे दिन यानी 17 अक्टूबर की सुबह बड़े पिता सुखन ने बताया कि मां सुशीला को मारकर किसी ने कटकलिया के खेत में फेंक दिया है. तब जाकर देखा तो मां का शव खेत के कीचड़ में पड़ा था. आंख, कनपट्टी, सीना, गला, कंधा, बांह में चोट होना पाया गया. दोनों पैर मटमैले कपड़े से बंधे हुए थे. लैलूंगा पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ विभिन्न धारा के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की.
मृतिका के परिवारवालों, गांव के प्रमुख व्यक्तियों से पूछताछ में सुशीला (मृतिका) का किसी से कोई झगड़ा या विवाद न होना बताया गया. पता चला कि गांव के इस्माइल केरकेट्टा के साथ सुशीला की अच्छी मित्रता थी. सुशीला के मौत की खबर गांव में होने के बाद भी मौके पर और गांव में इस्माइल केरकेट्टा नहीं था. पुलिस की टीम ने गांव में छानबीन कर इस्माइल केरकेट्टा को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया. पुलिस की कड़ाई पर उसने सुशीला के साथ प्रेम प्रसंग होना और सुशीला के पत्नी बनकर साथ रहने से इनकार करने पर हत्या करना कबूल किया और घटना के बारे में विस्तार से बताया.
यह भी पढ़ें: kidnapping case in raipur : व्यापारी का अपहरण करने वाले आरोपी अरेस्ट
आरोपी ने कबूला अपराध: आरोपी इस्माइल केरकेट्टा ने बताया कि करीब चार पांच साल पहले से गांव की सुशीला केरकेट्टा के साथ प्रेम संबंध था. दोनों अक्सर खेत में काम करने के दौरान मिलते थे. सुशीला के घर आना जाना भी था. सुशीला को शादी कर पत्नी बनाकर रखूंगा कहने पर सुशीला इनकार करती थी. दोनों के आपस में मेल मिलाप की जानकारी गांव के कुछ लोगों को थी. दो तीन महीने पहले दोनों के बीच झगड़ा मनमुटाव हुआ था, फिर भी मिलते थे. 15 अक्टूबर को दोनों एक साथ लैलूंगा बाजार आए थे.
आरोपी इस्माइल केरकेट्टा ने बताया कि ''16 अक्टूबर 2022 की शाम सुशीला कटकलिया के खेत की तरफ बुलाने पर उससे मिलने शाम करीब 6 बजे पहुंची. दोनों खेत में बैठकर बातचीत कर रहे थे. उसके बाद सुशीला को अब मेरे घर चलो पत्नी बन कर रहना बोला तो सुशीला ने मना कर दिया. इसके बाद गुस्से में अपने पास रखे लकड़ी के डंडे से उसके सिर और शरीर पर ताबड़तोड़ कई हमले कर दिए. इस हमले से सुशीला खेत में गिर गई. फिर उसका गला, सीना को दबाया, जिससे उसकी मौत हो गई.''