रायगढ़: रायगढ़ के घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम कसैया वार्ड क्रमांक 1 में रहने वाने हरिराम राठिया ने 23 अक्टूबर को उसके खेत में अज्ञात महिला का शव पड़े होने की सूचना दी थी. (Woman murder Case solved in Raigarh) सूचना पर घरघोड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर महिला के शव को बरामद किया. जांच में खुलासा हुआ कि महिला की गला रेतकर हत्या की गई है. शव की पहचान नावापारा टेण्डा में रहने वाली काजल महतो के रूप में हुई. Raigarh crime news
हैदराबाद से आरोपी को हिरासत में लिया गया: मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा ने पुलिस टीम को जांच के निर्देश दिए. पुलिस जांच में अनिल नाम के शख्स से महिला के संबंध की जानकारी मिली. पुलिस टीम मृतिका और उसके साथ रहने वाले अनिल के संबंध में पूरी जानकारी जुटाने में सगी रही. संदेही अनिल का लोकेशन सर्विलांस में रखा गया, तो अनिल की तरफ से लगातार मोबाइल नम्बर बदलने की बात सामने आई. पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी का लोकेशन हैदराबाद में पाया. जिसके बाद थाना प्रभारी घरघोड़ा हर्षवर्धन सिंह बैस के नेतृत्व में पुलिस टीम हैदराबाद रवाना हुई. (Accused arrested from Hyderabad) जहां पुलिस ने कुछ दिन कैम्प कर आरोपी को हिरासत में लिया और उसे रायगढ़ लेकर आई.
यह भी पढ़ें: Sarangarh crime news सारंगढ़ में युवक के दोस्त ही निकले कातिल, तीन आरोपी गिरफ्तार
आरोपी ने गुनाह कबूला: आरोपी अनिल चंद्रवंशी से घटना के संबंध में सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने जुर्म स्वीकार कर लिया. आरोपी ने स्वयं को विवाहित बताया और मृतिका काजल महतो के साथ संबंध को स्वीकारा. लेकिन जब महिला ने उसे अपनाने और साथ रखने का दबाव बनाया, तो आरोपी अनिल उसे अपनी पत्नी बताकर नवापारा टेण्डा में किराये के मकान लेकर लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगा. इस बीच आरोपी ने मृतिका को रास्ते से हटाने के लिये उसकी हत्या कर दी और फरार हो गया. आरोपी के जुर्म कबूल करने के बाद पुलिस ने घटनस्थाल जाकर क्राइम सीन का रिक्रिएशन कराया. आरोपी अनिल की निशानदेही पर पुलिस ने मर्डर में इस्तेमाल किए गए हथियार को जब्त किया है.