ETV Bharat / state

महिला की हार्ट-अटैक से मौत, पति ने कहा- फायनेंस कंपनी के आदमी ने की थी बदसलूकी

धरमजयगढ़ में सुबह लोन वसूली के लिए चंदन तिवारी के घर पहुंचे फायनेंस के एक व्यक्ति ने पैसों के लेन-देन को लेकर धमकी दी, जिसके कारण एक महिला की आकस्मिक मौत हो गई.

महिला की मौत
author img

By

Published : Apr 24, 2019, 10:28 PM IST

रायगढ़ः जिले के धरमजयगढ़ में एक महिला की आकस्मिक मौत ने मोहल्ले में सनसनी फैला दी है. बताया जा रहा है कि एक स्वस्थ्य महिला की हार्ट अटैक से आकस्मिक मौत हो गई. जिसके पीछे का कारण एक फायनेंस कंपनी के व्यक्ति द्वारा लोन वसूली की धमकी देना बताया जा रहा है.

पूरा मामला धरमजयगढ़ के नरई टिकरा वार्ड क्रमांक 10 का है. मृतका के पति चंदन तिवारी का कहना है कि पत्थलगांव से निजी फायनेंस कंपनी का एक व्यक्ति सुबह लोन वसूली के लिए उनके घर आया, उसने पैसे के लेन-देन को लेकर गाली गलौज की. व्यक्ति के धमकी भरे लहजे को देखकर चंदन की पत्नी को हार्ट अटैक आ गया.

मृतका के पति का कहना है कि पुष्पांजलि तिवारी की मौत फायनेंस कंपनी से आए आदमी के डराने-धमकाने की वजह से हुई है. अभी इस मामले में पुलिस ने कुछ नहीं कहा है.

रायगढ़ः जिले के धरमजयगढ़ में एक महिला की आकस्मिक मौत ने मोहल्ले में सनसनी फैला दी है. बताया जा रहा है कि एक स्वस्थ्य महिला की हार्ट अटैक से आकस्मिक मौत हो गई. जिसके पीछे का कारण एक फायनेंस कंपनी के व्यक्ति द्वारा लोन वसूली की धमकी देना बताया जा रहा है.

पूरा मामला धरमजयगढ़ के नरई टिकरा वार्ड क्रमांक 10 का है. मृतका के पति चंदन तिवारी का कहना है कि पत्थलगांव से निजी फायनेंस कंपनी का एक व्यक्ति सुबह लोन वसूली के लिए उनके घर आया, उसने पैसे के लेन-देन को लेकर गाली गलौज की. व्यक्ति के धमकी भरे लहजे को देखकर चंदन की पत्नी को हार्ट अटैक आ गया.

मृतका के पति का कहना है कि पुष्पांजलि तिवारी की मौत फायनेंस कंपनी से आए आदमी के डराने-धमकाने की वजह से हुई है. अभी इस मामले में पुलिस ने कुछ नहीं कहा है.

Intro:Body:स्लग - सदमे से महिला की मौत ।

एंकर - धरमजयगढ़ में हुई महिला की आकस्मिक मौत ने मोहल्ले में सनसनी फैला दी है बताया जा रहा एक स्वस्थ महिला की हार्ट अटैक से आकस्मिक मौत हो गई आइये जानते है क्या है पूरा मामला धरमजयगढ़ के नरई टिकरा वार्ड क्रमांक 10 में आज एक महिला की अचानक दिल की धड़कन रुकने से मौत हो गई है ।
पूरा मामला है धरमजयगढ़ के वार्ड नंबर 10 में रहने वाली पुष्पांजलि तिवारी की है 36 वर्षीय महिला पुष्पांजलि तिवारी को आज स्थानीय सिविल अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित कर दिया पूरा मामला इस तरह है की मृतिका के पति चन्दन तिवारी की माने तो पथलगांव भारत फायनेंस कंपनी के सत्या नामक व्यक्ति जो की आज सुबह लोन वसूली के लिए उनके के घर आया था के द्वारा गाली गलौच पैसा के लेनदेन को लेकर धमकी देने के कारण सदमे से अटैक आने से महिला की मौत हुई है.घटना आज सुबह 10 बजे लगभग की है आपको बता दें क्षेत्र में इन दिनों कुछ रजिस्टर्ड कंपनी की आड़ में कई फर्जी सूदखोर फाइनेंस कंपनी मकड़जाल की तरह फ़ैले हुए हैं जिनके ना रजिस्ट्रेशन का कुछ पता है ना शासन से उनकी कोई मान्यता है ,जो की तत्काल पैसे फाइनेंस करने का लालच देकर भोले भाले लोगों को अपने सूदखोरी के जाल में फंसा लेते है ओर लोगों को डरा धमकाकर घर द्वार कुड़की करने जेल भेजने की धमकी देकर मूलधन से कई गुना ज़्यादा रक़म वसूलते हैं.और यही वजह बताई जा रही है पुष्पांजलि के साथ भी यही हुआ है डराने धमकाने की वजह से अटैक आने की वजह से उसकी मौत हो गई.आज कल ग्रुप लोन के चक्कर में फंसकर कई परिवार के लोग गले तक क़र्ज़ में डूब चुके हैं.ऐसे में लोग इस दलदल में फंसकर गर्त में जा रहे हैं ।
बाईट (1) मृतिका का पति Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.