ETV Bharat / state

कैमिकल प्लांट के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा, निकल रहा जहरीला धुआं - जांच की जाएगी

देलारी ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने कैमिकल प्लांट को बंद कराने के लिए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. इसमें ग्राणीणों ने प्रशासन पर आरोप लगाया है कि प्लांट से निकलने वाले धुएं और पानी की कई बार शिकायत की गई है, लेकिन प्रशासन अभी तक अनसुनी करता रहा रहा है.

कैमिकल प्लांट के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा
author img

By

Published : Sep 23, 2019, 9:06 PM IST

रायगढ़: जिले के देलारी गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने गुरु कैमिकल प्लांट के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. ग्रामीणों ने प्लांट को बंद करने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. ग्रामीणों का कहना है कि गांव में प्रदूषण की भयानक स्थिति है. इस दौरान ग्रामीणों ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर प्लांट को बंद नहीं कराया गया, तो ग्रामीण खुद ही प्लांट बंद करा देंगे.

दरअसल, देलारी ग्राम पंचायत में कैमिकल प्लांट खुला है, जिससे निकलने वाली गंदगी से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. ग्रामीणों का कहना है कि प्लांट से निकलने वाले धुएं से ग्रामीणों का दम घुटने लगा है. इतना ही नहीं रसायनयुक्त गंदे पानी खेतों में जाकर जमीन को बंजर बना रहा है.

प्रशासन ने मूंदा आंख
ग्रामीणों ने बताया कि इसकी सूचना जिले के अधिकारियों को दी गई है, लेकिन अब तक इनकी समस्या को किसी ने नहीं सुनी. ग्रामीणों ने कहा कि गांव में सिलिकोसिस, त्वचा, आंख से संबंधित कई तरह की बीमारियों ने अपनी जड़े पसारना शुरू कर दिया है, लेकिन प्रशासन आंख मूंद के बैठा है.

मामले की होगी जांच
वहीं अधिकारियों का कहना है कि ग्रामीणों के ज्ञापन पर जांच की जाएगी और संबंधित फैक्ट्री को जांच के बाद अगर दोषी पाया जाता है, तो दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.

रायगढ़: जिले के देलारी गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने गुरु कैमिकल प्लांट के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. ग्रामीणों ने प्लांट को बंद करने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. ग्रामीणों का कहना है कि गांव में प्रदूषण की भयानक स्थिति है. इस दौरान ग्रामीणों ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर प्लांट को बंद नहीं कराया गया, तो ग्रामीण खुद ही प्लांट बंद करा देंगे.

दरअसल, देलारी ग्राम पंचायत में कैमिकल प्लांट खुला है, जिससे निकलने वाली गंदगी से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. ग्रामीणों का कहना है कि प्लांट से निकलने वाले धुएं से ग्रामीणों का दम घुटने लगा है. इतना ही नहीं रसायनयुक्त गंदे पानी खेतों में जाकर जमीन को बंजर बना रहा है.

प्रशासन ने मूंदा आंख
ग्रामीणों ने बताया कि इसकी सूचना जिले के अधिकारियों को दी गई है, लेकिन अब तक इनकी समस्या को किसी ने नहीं सुनी. ग्रामीणों ने कहा कि गांव में सिलिकोसिस, त्वचा, आंख से संबंधित कई तरह की बीमारियों ने अपनी जड़े पसारना शुरू कर दिया है, लेकिन प्रशासन आंख मूंद के बैठा है.

मामले की होगी जांच
वहीं अधिकारियों का कहना है कि ग्रामीणों के ज्ञापन पर जांच की जाएगी और संबंधित फैक्ट्री को जांच के बाद अगर दोषी पाया जाता है, तो दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.

Intro: रायगढ़ जिले के देलारी गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने गांव में स्थित गुरु श्री केमिकल प्लांट को बंद करने की मांग के साथ कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में प्रदूषण की भयानक स्थिति उत्पन्न हो गई है अगर शासन के द्वारा प्लांट बंद नहीं कराया जाता तो ग्रामीण अपने स्तर पर खुद ही प्लांट बंद कर देंगे। byte01 सीमा पात्रो डिप्टी कलेक्टर। byte02 ग्रामीण, byte03 ग्रामीण महिला (सफेद कुर्ती)


Body: रायगढ़ जिले के दिलारी ग्राम पंचायत में गुरु श्री केमिकल प्लांट ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। दरअसल प्लांट से निकलने वाले धुए से ग्रामीणों का दम घुटने लगा है और रसायन युक्त गंदे पानी खेतों में जाकर जमीन को बंजर बना रही है। इन सबको देखते हुए ग्रामीणों ने लगातार इसकी सूचना जिले के अधिकारियों को दी लेकिन अब तक इनकी समस्या का कोई हल नहीं हो पाया है। सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों का कहना है कि पर्यावरण अधिकारी और कलेक्टर को कई बार लिखित ज्ञापन देने के बाद भी उस प्लांट के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। अब ग्रामीण पूरी तरह से परेशान हो चुके हैं लगातार गांव में सिलिकोसिस, त्वचा, आंख आदि से संबंधित कई तरह की भयंकर बीमारियों ने अपनी जड़े पसारना शुरू कर दिया है। अब ग्रामीण उस केमिकल फैक्ट्री को बंद करने की मांग कर रहे हैं और उनका कहना है कि अगर शासन के द्वारा इस केमिकल प्लांट को बंद नहीं किया जाता है तब वह अपने स्तर पर ही जाकर प्लांट को बंद कर देंगे।


Conclusion:वहीं अधिकारियों का कहना है कि ग्रामीणों के ज्ञापन पर जांच की जाएगी और संबंधित केमिकल फैक्ट्री को जांच के बाद अगर दोषी पाया जाता है तो दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.