रायगढ़: धरमजयगढ़ में एक बार फिर हाथी का तांडव देखने को मिला. छाल वनपरिक्षेत्र के पोंड़ी छाल जंगल में हाथी ने फॉरेस्ट गार्ड के साथ ही एक ग्रामीण की भी जान ले ली.
दरअसल वनकर्मी मुकेश कुमार पांडे जंगल में हाथी की लोकेशन का पता लगा रहे थे. इसी दौरान सामने से आ रहे हाथी ने उन्हें कुचल दिया, जिससे मुकेश की मौत हो गई. हाथी यहीं नहीं रुका उसने जंगल के रास्ते जा रहे एक ग्रामीण को भी कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.
इलाके में घूमता रहता है हाथियों का दल
बता दें कि रायगढ़ जिले के छल वनपरी क्षेत्र में हाथियों के समूह के विचरण करने की जानकारी लगातार मिलती रहती है. बुधवार को भी हाथियों के आने की सूचना मिली.
शवों के पास मंडरा रहे थे हाथी
जिसके बाद मुकेश हाथियों की लोकेशन जानने के लिए गया था, उसी दौरान जंगली हाथियों ने उस पर हमला कर दिया. हमले में ग्रामीण की मौके पर मौत हो गई. हमले के बाद दोनों शवों के पास हाथी मंडरा रहे थे.