रायगढ़: रायगढ़ में पुलिस ने दो बाइक चोर को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों के पास से पुलिस ने 22 बाइक जब्त किया है. साइबर सेल और तमनार पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों आरोपी लॉक तोड़कर बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देते थे.
कैसे होती थी बाइक चोरी जानिए: पूरा मामला जिले के तमनार थाना क्षेत्र का है. यहां लगातार पुलिस को दोपहिया वाहन चोरी की शिकायत मिल रही थी. लगातार मिल रही शिकायतों के बाद पुलिस ने तमनार पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम तैयार की. टीम की मदद से पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी रायगढ़, सक्ती, सारंगढ़-बिलाईगढ़ समेत सीमावर्ती जिलों में सक्रिय थे. दोनों वाहन का लॉक तोड़कर उसे चुरा ले जाते थे. मामले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. दोनों आरोपियों के पास से पुलिस ने 22 बाइक जब्त किया है.
मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने लोडर ऑपरेटर का काम करने वाले भोले शंकर को हिरासत में लेकर पूछताछ की. आरोपी ने जुर्म कबूल कर लिया. इधर,एक अन्य संदेही बलदेव दास मंहत को ही पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की. उसने भी लॉक तोड़कर बाइक चोरी की बात को स्वीकार कर लिया. मामले में गिरफ्तार आरोपी बलदेव दास मंहत रायगढ़ के चक्रधरनगर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. वहीं, भोलेशंकर केवट सक्ती जिला के डभरा थाना क्षेत्र का रहने वाला है.