ETV Bharat / state

युवती को प्रेम में फंसाने वाले शख्स की हत्या, परिजनों ने उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार - Raigarh Crime News

रायगढ़ में युवती को प्यार में फंसाने वाले शख्स की हत्या करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी युवती के ही परिजन हैं. दो और आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Two accused of murder arrested in Raigarh
रायगढ़ में युवती को प्यार में फंसाने वाले शख्स की हत्या करने वाले आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 11, 2021, 1:07 PM IST

Updated : Jun 11, 2021, 1:15 PM IST

रायगढ़: तंत्र-मंत्र कर लोगों की समस्या दूर करने का दावा करने वाले एक शख्स की दर्दनाक हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दो और आरोपियों की तलाश जारी है. दरअसल भूपदेवपुर क्षेत्र के कांशीचुवा गांव के राठिया परिवार में पतरापाली निवासी छोटे लाल सारथी का कई सालों से आना जाना था. बताया जा रहा है कि छोटे लाल झाड़-फूंक से इलाज किया करता था. इस बीच उसने राठिया परिवार की 24 वर्षीय युवती को प्रेम जाल में फंसाया और युवती को लेकर फरार हो गया.

रायगढ़ में युवती को प्यार में फंसाने वाले शख्स की हत्या करने वाले आरोपी गिरफ्तार

युवती के परिजनों ने की हत्या

परिजनों ने भूपदेवपुर थाने में युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई और अपने स्तर पर भी खोजबीन जारी रखी. इसी बीच जानकारी मिली की छोटेलाल और युवती कोरबा के साहिलभाठा में हैं. वे तत्काल वहां पहुंचे और उन्हें वापस भूपदेवपुर ले जाने की बात कह अलग-अलग गाड़ी से वहां से रवाना हो गए. वापसी के दौरान ही छोटेलाल की बेरहमी से हत्या कर दी गई और लाश को जंगल में ही ठिकाने लगा दिया.

बालिग नहीं थी प्रेमिका, दूसरी जगह तय हो गई थी प्रेमी की शादी, दोनों ने दे दी जान

दो आरोपी गिरफ्तार, 2 की तलाश जारी

एएसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि 2 जून को भूपदेवपुर थाने में 19 साल की युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. जिसकी तलाश की जा रही थी. युवती के परिजन भी खोजबीन में जुटे थे. इसी बीच परिजनों को उनकी जानकारी मिली और वे उन्हें लेने पहुंचे. आरोपी परिजनों ने वापसी के दौरान जंगल में युवक की हत्या कर दी. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने युवती के परिजनों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम कन्हैया राठिया और टीकम राठिया है. मामले में 2 और आरोपियों की तलाश की जा रही है.

रायगढ़: तंत्र-मंत्र कर लोगों की समस्या दूर करने का दावा करने वाले एक शख्स की दर्दनाक हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दो और आरोपियों की तलाश जारी है. दरअसल भूपदेवपुर क्षेत्र के कांशीचुवा गांव के राठिया परिवार में पतरापाली निवासी छोटे लाल सारथी का कई सालों से आना जाना था. बताया जा रहा है कि छोटे लाल झाड़-फूंक से इलाज किया करता था. इस बीच उसने राठिया परिवार की 24 वर्षीय युवती को प्रेम जाल में फंसाया और युवती को लेकर फरार हो गया.

रायगढ़ में युवती को प्यार में फंसाने वाले शख्स की हत्या करने वाले आरोपी गिरफ्तार

युवती के परिजनों ने की हत्या

परिजनों ने भूपदेवपुर थाने में युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई और अपने स्तर पर भी खोजबीन जारी रखी. इसी बीच जानकारी मिली की छोटेलाल और युवती कोरबा के साहिलभाठा में हैं. वे तत्काल वहां पहुंचे और उन्हें वापस भूपदेवपुर ले जाने की बात कह अलग-अलग गाड़ी से वहां से रवाना हो गए. वापसी के दौरान ही छोटेलाल की बेरहमी से हत्या कर दी गई और लाश को जंगल में ही ठिकाने लगा दिया.

बालिग नहीं थी प्रेमिका, दूसरी जगह तय हो गई थी प्रेमी की शादी, दोनों ने दे दी जान

दो आरोपी गिरफ्तार, 2 की तलाश जारी

एएसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि 2 जून को भूपदेवपुर थाने में 19 साल की युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. जिसकी तलाश की जा रही थी. युवती के परिजन भी खोजबीन में जुटे थे. इसी बीच परिजनों को उनकी जानकारी मिली और वे उन्हें लेने पहुंचे. आरोपी परिजनों ने वापसी के दौरान जंगल में युवक की हत्या कर दी. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने युवती के परिजनों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम कन्हैया राठिया और टीकम राठिया है. मामले में 2 और आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Last Updated : Jun 11, 2021, 1:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.