ETV Bharat / state

रायगढ़: लाखों का गुड़ाखू जब्त, ड्राइवर गिरफ्तार - Gudakhu seized during police action

रायगढ़ में पुलिस ने शुक्रवार को एक मिनी ट्रक से 250 पेटी गुड़ाखू बरामद किया, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 8 लाख रुपए आंकी गई है.

gudakhu-seized-during-police-action
लाखों का गुड़ाखू जब्त
author img

By

Published : May 23, 2020, 5:42 PM IST

Updated : May 24, 2020, 12:35 PM IST

रायगढ़: लॉकडाउन के दौरान किसी भी तरह के नशे के सामान पर प्रतिबंध लगाया गया, जिसमें से गुड़ाखू भी एक है. लेकिन फिर भी कुछ लोग प्रतिबंधों को माने बिना चोरी-छिपे इसके ज्यादा दाम देकर इसे खरीदते रहे. लोगों की डिमांड का फायदा उठाकर व्यापारी अवैध रूप से महंगे दाम में गुड़ाखू की बिक्री करने लगे. वहीं खरसिया में गुड़ाखू की कमी बताकर ओवर रेट में बेचने का मामला भी सामने आया है. पुलिस ने शुक्रवार को एक व्यापारी के मिनी ट्रक से 250 पेटी गुड़ाखू जब्त किया है, जिसकी कीमत करीब 8 लाख रुपए आंकी गई है.

लाखों का गुड़ाखू जब्त
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, खरसिया के मौहापाली स्थित फर्म शीतल सेल्स के संचालक मुकेश मित्तल चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष की एजेंसी से 250 पेटी गुड़ाखू खरीदा. जिसे ट्रक से अंबिकापुर के लिए रवाना किया गया था. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मदनपुर के पास वाहन की तलाशी ली. इस दौरान ड्राइवर गुड़ाखू से संबंधित बिल और अन्य संबंधित आवश्यक दस्तावेज पेश नहीं कर पाया. जिसके बाद पुलिस ने गुड़ाखू से भरे ट्रक को जब्त करने के साथ ही ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है.

पढ़ेंः-धमतरी: कुरुद के एक गैरेज से 3 लाख रुपए का अवैध गुड़ाखू जब्त

बता दें कि लॉकडाउन के दौरान प्रदेश में लगातार नशीले पदार्थों की अवैध बिक्री की बात सामने आ रही है. जिसके खिलाफ पुलिस और खाद्य विभाग की ओर से कार्रवाई की जा रही है. बीते 14 मई को धमतरी के कुरुद विधानसभा क्षेत्र में प्रतिबंधित गुड़ाखू के परिवहन और भंडारण पर बड़ी कार्रवाई की गई है. यह कार्रवाई कुरुद तहसीलदार और नगर पंचायत की टीम ने की है. जांच के दौरान गैरेज में बड़ी मात्रा में गुड़ाखू पाया गया, जिसे बरामद कर जब्त कर लिया गया है. जब्त गुड़ाखू की कीमत 3 लाख रुपए बताई गई.

रायगढ़: लॉकडाउन के दौरान किसी भी तरह के नशे के सामान पर प्रतिबंध लगाया गया, जिसमें से गुड़ाखू भी एक है. लेकिन फिर भी कुछ लोग प्रतिबंधों को माने बिना चोरी-छिपे इसके ज्यादा दाम देकर इसे खरीदते रहे. लोगों की डिमांड का फायदा उठाकर व्यापारी अवैध रूप से महंगे दाम में गुड़ाखू की बिक्री करने लगे. वहीं खरसिया में गुड़ाखू की कमी बताकर ओवर रेट में बेचने का मामला भी सामने आया है. पुलिस ने शुक्रवार को एक व्यापारी के मिनी ट्रक से 250 पेटी गुड़ाखू जब्त किया है, जिसकी कीमत करीब 8 लाख रुपए आंकी गई है.

लाखों का गुड़ाखू जब्त
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, खरसिया के मौहापाली स्थित फर्म शीतल सेल्स के संचालक मुकेश मित्तल चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष की एजेंसी से 250 पेटी गुड़ाखू खरीदा. जिसे ट्रक से अंबिकापुर के लिए रवाना किया गया था. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मदनपुर के पास वाहन की तलाशी ली. इस दौरान ड्राइवर गुड़ाखू से संबंधित बिल और अन्य संबंधित आवश्यक दस्तावेज पेश नहीं कर पाया. जिसके बाद पुलिस ने गुड़ाखू से भरे ट्रक को जब्त करने के साथ ही ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है.

पढ़ेंः-धमतरी: कुरुद के एक गैरेज से 3 लाख रुपए का अवैध गुड़ाखू जब्त

बता दें कि लॉकडाउन के दौरान प्रदेश में लगातार नशीले पदार्थों की अवैध बिक्री की बात सामने आ रही है. जिसके खिलाफ पुलिस और खाद्य विभाग की ओर से कार्रवाई की जा रही है. बीते 14 मई को धमतरी के कुरुद विधानसभा क्षेत्र में प्रतिबंधित गुड़ाखू के परिवहन और भंडारण पर बड़ी कार्रवाई की गई है. यह कार्रवाई कुरुद तहसीलदार और नगर पंचायत की टीम ने की है. जांच के दौरान गैरेज में बड़ी मात्रा में गुड़ाखू पाया गया, जिसे बरामद कर जब्त कर लिया गया है. जब्त गुड़ाखू की कीमत 3 लाख रुपए बताई गई.

Last Updated : May 24, 2020, 12:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.