रायगढ़: जिले के सारंगढ़ में अवैध परिवहन कर ट्रक में ग्रामीण क्षेत्रों से 250 क्विंटल (550 कट्टा) गेहूं इकट्ठा कर मालिक अपने राइस मिल में परिवहन करवा रहा था. मंडी अधिकारियों और प्रशासन की ओर से ट्रक को जब्त कर कार्रवाई की गई है. जानकारी मिली है कि मालिक अनुमति के बिना परिवहन करा रहा था, इसके साथ ही मंडी शुल्क भी नहीं पटाया था.
बता दें कि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अजेश अग्रवाल सारंगढ़ क्षेत्र के सालर गांव के रहने वाले हैं. वे यहां अपनी राइस मिल संचालित कर रहे हैं. जिसके लिए उन्होंने अमझर के कुछ किसानों से गेहूं इकट्ठा किया और उसे बिना मंडी शुल्क पटाए और लॉक डाउन के दौरान बिना किसी अनुमति के बिना ट्रक के जरिए माल ले जा रहे थे.
सूचना मिलने पर मंडी सचिव एमएल चंद्रा और प्रशासन की टीम ने वाहन को रोककर ट्रक चालक से दस्तावेज मांगे. जिसमें न तो मंडी शुल्क का कोई दस्तावेज मिला और ना ही परिवहन संबंधी कोई दस्तावेज दिखाए गए. जिसके बाद गेंहू से भरे ट्रक को रोककर जब्त कर लिया गया.