ETV Bharat / state

Raigarh : सड़क हादसों में तीन की मौत - Raigarh latest news

रायगढ़ जिले में सड़क हादसे लगातार बढ़ रहे हैं.रविवार रात अलग अलग हादसों में तीन लोगों की जान चली गई. जिसमें एक हादसे में आरक्षक की मौत हुई है. वहीं दूसरे हादसे में दो युवक की जान गई है.

Raigarh latest news
रायगढ़ में सड़क हादसा
author img

By

Published : Apr 3, 2023, 4:15 PM IST

रायगढ़ : जिले में रविवार रात अलग-अलग दुर्घटनाओं में तीन लोगों की जान चली गई. पहली घटना कोड़ातराई के पास हुई. जहां ड्यूटी से वापस लौट रहे आरक्षक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिससे आरक्षक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. दूसरी घटना, ग्राम डूमरमूडा की है. जहां ठेले के पास दो युवक नाश्ता कर रहे थे. इसी दौरान एक नियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे नाश्ता कर रहे दोनों युवक को अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे के बाद गंभीर रूप से घायल हुए दोनों युवकों ने मौके पर दम तोड़ दिया.

हादसे के बाद लोगों का हंगामा : डूमरमूडा के पास सड़क किनारे चाऊमीन ठेले में नाश्ता कर रहे दो लोगों को ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे के बाद लोगों में काफी गुस्सा है. डूमरमूडा के ग्रामीण घटना के बाद पुलिस प्रशासन के खिलाफ लामबंद हो गए हैं. सूत्रों के अनुसार ग्रामीण थाना जूट मिल का घेराव करने की योजना बना रहे हैं. मृतकों के परिजन, मुआवजे के लिए मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- केलो नदी में कैनाल बनाने को लेकर प्रशासन और किसान आमने-सामने

हादसे के बाद भी सबक नहीं : शहर में जब भी कोई हादसा होता है तो पुलिस कुछ दिनों के लिए सक्रिय हो जाती है. यातायात विभाग चौक चौराहों पर अलर्ट हो जाता है. वहीं, बेकाबू वाहन चला रहे लोगों पर कार्रवाई होती है. स्थानीय प्रशासन और पुलिस इन मौतों की सुध कब लेगी यह देखना होगा. बीती रात शहर से कुछ किलोमीटर दूर दो सड़क दुर्घटनाओं से आम लोगों में काफी गुस्सा देखा जा रहा है.

रायगढ़ : जिले में रविवार रात अलग-अलग दुर्घटनाओं में तीन लोगों की जान चली गई. पहली घटना कोड़ातराई के पास हुई. जहां ड्यूटी से वापस लौट रहे आरक्षक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिससे आरक्षक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. दूसरी घटना, ग्राम डूमरमूडा की है. जहां ठेले के पास दो युवक नाश्ता कर रहे थे. इसी दौरान एक नियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे नाश्ता कर रहे दोनों युवक को अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे के बाद गंभीर रूप से घायल हुए दोनों युवकों ने मौके पर दम तोड़ दिया.

हादसे के बाद लोगों का हंगामा : डूमरमूडा के पास सड़क किनारे चाऊमीन ठेले में नाश्ता कर रहे दो लोगों को ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे के बाद लोगों में काफी गुस्सा है. डूमरमूडा के ग्रामीण घटना के बाद पुलिस प्रशासन के खिलाफ लामबंद हो गए हैं. सूत्रों के अनुसार ग्रामीण थाना जूट मिल का घेराव करने की योजना बना रहे हैं. मृतकों के परिजन, मुआवजे के लिए मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- केलो नदी में कैनाल बनाने को लेकर प्रशासन और किसान आमने-सामने

हादसे के बाद भी सबक नहीं : शहर में जब भी कोई हादसा होता है तो पुलिस कुछ दिनों के लिए सक्रिय हो जाती है. यातायात विभाग चौक चौराहों पर अलर्ट हो जाता है. वहीं, बेकाबू वाहन चला रहे लोगों पर कार्रवाई होती है. स्थानीय प्रशासन और पुलिस इन मौतों की सुध कब लेगी यह देखना होगा. बीती रात शहर से कुछ किलोमीटर दूर दो सड़क दुर्घटनाओं से आम लोगों में काफी गुस्सा देखा जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.