ETV Bharat / state

रायगढ़: लौह अयस्क चोरों का पर्दाफाश, 5 आरोपी गिरफ्तार - प्लांट से खनिज अयस्कों की चोरी

लौह अयस्क चोरी की योजना फेल हो गई . प्लांट के गार्ड्स ने बिना वैध कागजात के साइडिंग परिसर से आयरन लेकर फरार होने की कोशिश कर रहे ट्रेलर को पकड़ा है.

लौह अयस्क चोरी की योजना फेल हो गई
author img

By

Published : Oct 13, 2019, 10:44 PM IST

Updated : Oct 13, 2019, 11:39 PM IST

रायगढ़: प्लांट से योजना बनाकर खनिज अयस्कों की चोरी का मामला सामने आया है. चोरी का माल अन्य राज्यों में खपाया जाता था. चोरी में शामिल 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं मास्टर माइंड सहित आधा दर्जन आरोपी अब भी फरार हैं.

लौह अयस्क चोरों का पर्दाफाश

दरअसल, भूपदेवपुर के विमला कोल साइडिंग में 10 अक्टूबर को एक ट्रेलर बिना वैध कागजात के साइडिंग परिसर से आयरन लेकर फरार होने की कोशिश कर रहा था, जिसे सुरक्षा गार्ड की टीम ने पकड़ा था, जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ. जांच में मुख्य आरोपी बबलू खान और सिकंदर खान का नाम सामने आया है, जो वेलकम ढाबा के संचालक हैं.

रायगढ़: प्लांट से योजना बनाकर खनिज अयस्कों की चोरी का मामला सामने आया है. चोरी का माल अन्य राज्यों में खपाया जाता था. चोरी में शामिल 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं मास्टर माइंड सहित आधा दर्जन आरोपी अब भी फरार हैं.

लौह अयस्क चोरों का पर्दाफाश

दरअसल, भूपदेवपुर के विमला कोल साइडिंग में 10 अक्टूबर को एक ट्रेलर बिना वैध कागजात के साइडिंग परिसर से आयरन लेकर फरार होने की कोशिश कर रहा था, जिसे सुरक्षा गार्ड की टीम ने पकड़ा था, जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ. जांच में मुख्य आरोपी बबलू खान और सिकंदर खान का नाम सामने आया है, जो वेलकम ढाबा के संचालक हैं.

Intro:रायगढ़ जिले के भूपदेवपुर पुलिस ने चोरों के एक गिरोह को पकड़ा है। यह गिरोह खनिज अयस्कों की चोरी किया करता था। रायगढ़ से चोरी का माल अन्य राज्यों में बेचा जाता था। इलाके में पिछले कई महीनों से यह गिरोह चोरी की घटनाओं को अंजमा दे रहा था। गिरोह के सभी सदस्य प्लांट के भीतर अलग अलग पोस्ट पर काम करते थे और योजनाबद्ध तरीके से चोरी को अंजाम देते थे।

Byte 01 उत्तम साहु, थाना प्रभारी भूपदेवपुर।Body:भूपदेवपुर के विमला कोल साइडिंग में हुए आयरन चोरी का खुलासा पुलिस ने किया है। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है,जबकि अभी भी मास्टर माइंड सहित आधा दर्जन आरोपी फरार है। भूपदेवपुर के विमला कोल साइडिंग में 10 अक्टूबर को टेलर क्रमांक सीजी 13 डी 5010 बगैर वैध कागजात के साइडिंग परिसर से आयरन लेकर फरार होने की कोशिश कर रहे थे जिसे सुरक्षा गॉर्ड की टीम ने धर दबोचा। मामले की जांच में मुख्य आरोपी बबलू खान और सिकंदर खान संचालक वेलकम ढाबा का नाम सामने आया है। इन दोनों के द्वारा ही ड्राइवर अब्दुल कादिर ,सुपरवाइजर लेखराम पटेल, सुरक्षा गार्ड उजीत राम, कांटा आपरेटर हरेंद्र कुमार और चन्द्रभान के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेजों के ज़रिए आयरन चोरी करने का तानाबाना बुना था। Conclusion:
Last Updated : Oct 13, 2019, 11:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.