रायगढ़: प्लांट से योजना बनाकर खनिज अयस्कों की चोरी का मामला सामने आया है. चोरी का माल अन्य राज्यों में खपाया जाता था. चोरी में शामिल 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं मास्टर माइंड सहित आधा दर्जन आरोपी अब भी फरार हैं.
दरअसल, भूपदेवपुर के विमला कोल साइडिंग में 10 अक्टूबर को एक ट्रेलर बिना वैध कागजात के साइडिंग परिसर से आयरन लेकर फरार होने की कोशिश कर रहा था, जिसे सुरक्षा गार्ड की टीम ने पकड़ा था, जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ. जांच में मुख्य आरोपी बबलू खान और सिकंदर खान का नाम सामने आया है, जो वेलकम ढाबा के संचालक हैं.