ETV Bharat / state

महिला सब इंजीनियर ने कांग्रेस नेता अरुण शर्मा पर लगाया बदसलूकी का आरोप

रायगढ़ में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के दौरान महिला सब इंजीनियर ने कांग्रेस नेता अरुण शर्मा के खिलाफ आरोप लगाते हुए हंगामा मचाया दिया. महिला ने कांग्रेस नेता अरुण शर्मा पर बेवजह हस्तक्षेप और बदसलूकी का आरोप लगाया है.

woman-sub-engineer-accuses-congress-leader-arun-sharma-of-misconduct-
महिला सब इंजीनियर ने कांग्रेस नेता लगाया बदसलूकी का आरोप
author img

By

Published : Aug 16, 2020, 10:03 AM IST

रायगढ़: स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में एक महिला सब इंजीनियर ने जमकर हंगामा मचा दिया. जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को हिरासत में ले ली.

महिला सब इंजीनियर ने कांग्रेस नेता अरुण शर्मा पर लगाया बदसलूकी का आरोप

महिला का नाम सोनल है और वो बरमकेला जनपद पंचायत में सब इंजीनियर है. महिला सब इंजीनियर का आरोप है कि कांग्रेस नेता अरुण शर्मा बेवजह उनकी काम में हस्तक्षेप करते हैं और उनके साथ बदसलूकी भी करते हैं. इससे परेशान होकर वे आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत भी की थी, जिसपर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

पढ़ें- जश्न-ए-आजादी : नक्सलगढ़ मारजुम में आजादी के बाद पहली बार फहरा तिरंगा, सरेंडर नक्सली भी हुए शामिल


इधर, पुलिस का कहना है कि सोनल के आरोप के आधार पर FIR दर्ज किया गया है. लेकिन सोनल का कहना है कि पुलिस ने उसकी शिकायत के आधार पर वे धाराएं नहीं लगाई है, जो उसने पुलिस को बताई है. इसके अलावा सोनल के खिलाफ भी एक केस दर्ज किया गया है. जिसमें उसके खिलाफ अनुसूचित जाति अत्याचार निवारण अधिनियम की धारा लगाई गई है.

इन सबके बीच शनिवार 15 अगस्त को सोनल स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के दौरान मिनी स्टेडियम पहुंच अचानक जोर-जोर से चिल्लाने लगी. जिसके बाद वहां मौजूद लोगों और अधिकारियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सोनल को हिरासत में लेकर थाने ले आई. इस घटना के बाद पुलिस का कहना है कि सोनल के बयान के अनुसार ही पुलिस कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने बताया कि सोनल के आरोप के समर्थन में कोई गवाही या साक्ष्य नहीं मिल रहा है. जिसके कारण कार्रवाई तेज नहीं हो रही है, हालांकि पुलिस पुलिस इसकी जांच में जुटी है.

रायगढ़: स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में एक महिला सब इंजीनियर ने जमकर हंगामा मचा दिया. जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को हिरासत में ले ली.

महिला सब इंजीनियर ने कांग्रेस नेता अरुण शर्मा पर लगाया बदसलूकी का आरोप

महिला का नाम सोनल है और वो बरमकेला जनपद पंचायत में सब इंजीनियर है. महिला सब इंजीनियर का आरोप है कि कांग्रेस नेता अरुण शर्मा बेवजह उनकी काम में हस्तक्षेप करते हैं और उनके साथ बदसलूकी भी करते हैं. इससे परेशान होकर वे आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत भी की थी, जिसपर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

पढ़ें- जश्न-ए-आजादी : नक्सलगढ़ मारजुम में आजादी के बाद पहली बार फहरा तिरंगा, सरेंडर नक्सली भी हुए शामिल


इधर, पुलिस का कहना है कि सोनल के आरोप के आधार पर FIR दर्ज किया गया है. लेकिन सोनल का कहना है कि पुलिस ने उसकी शिकायत के आधार पर वे धाराएं नहीं लगाई है, जो उसने पुलिस को बताई है. इसके अलावा सोनल के खिलाफ भी एक केस दर्ज किया गया है. जिसमें उसके खिलाफ अनुसूचित जाति अत्याचार निवारण अधिनियम की धारा लगाई गई है.

इन सबके बीच शनिवार 15 अगस्त को सोनल स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के दौरान मिनी स्टेडियम पहुंच अचानक जोर-जोर से चिल्लाने लगी. जिसके बाद वहां मौजूद लोगों और अधिकारियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सोनल को हिरासत में लेकर थाने ले आई. इस घटना के बाद पुलिस का कहना है कि सोनल के बयान के अनुसार ही पुलिस कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने बताया कि सोनल के आरोप के समर्थन में कोई गवाही या साक्ष्य नहीं मिल रहा है. जिसके कारण कार्रवाई तेज नहीं हो रही है, हालांकि पुलिस पुलिस इसकी जांच में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.