रायगढ़: किरोड़ीमल डिग्री कॉलेज के 400 से ज्यादा छात्र धरने पर बैठ गए. छात्रों का आरोप है कि, कॉलेज प्रबंधन उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दे रहा है.
कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि, जो छात्र पांचवें सेमेस्टर के तीन से ज्यादा विषयों में फेल हुए हैं, वे छठे सेमेस्टर के परीक्षा नहीं दे सकते. वहीं छात्रों का कहना है कि, पहले पिछले सेमेस्टर में फेल होने वाले छात्रों को भी परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाती थी, लेकिन इस बार कॉलेज प्रबंधन उन्हें परीक्षा नहीं देने दे रहा है.
छात्रों और प्रबंधन के अपने-अपने तर्क
दरअसल, किरोड़ीमल डिग्री कॉलेज प्रबंधन ने आर्ट, साइंस और कॉमर्स विभाग के 400 से ज्यादा छात्रों को छठे सेमेस्टर की परीक्षा देने से रोक दिया है. जिसके बाद कॉलेज के छात्र परीक्षा में बैठने देने की अनुमति की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए हैं. छात्रों का कहना है कि इस आदेश के बाद उनके 1 साल की पढ़ाई प्रभावित हो रही है.