ETV Bharat / state

रायगढ़ के जंगल में घायल हालत में मिली बलरामपुर की युवती, लैलूंगा पुलिस कर रही मामले की जांच - लैलूंगा पुलिस

रायगढ़ के लैलूंगा में रविवार को बेहोशी की हालत में एक युवती मिली है. युवती के कान के पास पत्थर और रॉड या लकड़ी से चोट के निशान मिले हैं. फिलहाल, युवती को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.

lailunga police station
लैलूंगा थाना
author img

By

Published : Oct 19, 2020, 9:45 PM IST

रायगढ़: लैलूंगा थाना के सलखिया गांव के जंगल में घायल अवस्था में एक युवती मिली है. युवती गांव के पास गंभीर रूप से घायल बेहोशी की हालत में पड़ी थी. जिसकी सूचना गांव वालों ने पुलिस को दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची लैलूंगा पुलिस ने युवती को अस्पताल में भर्ती कराया है.

रायगढ़ के जंगल में अधमरी मिली बलरामपुर की युवती

रायगढ़ एडिशनल एसपी ने बताया कि युवती रविवार को बेहोशी की हालत जंगल में मिली है. युवती के कान के पास पत्थर से कुचलने और रॉड या लकड़ी से चोट के निशान मिले हैं. महिला के कपड़े भी क्षत-विक्षत हालत में थे. महिला को प्रारंभिक इलाज के लिए लैलूंगा अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से उसे रायगढ़ मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शिफ्ट किया गया था. जहां उसकी हालत में सुधार न होने पर उसे रायपुर रेफर कर दिया गया है.

पढ़ें: सूरजपुर: कुएं में मिली युवक की लाश, जांच में जुटी पुलिस

बलरामपुर की रहने वाली है पीड़ित

पुलिस ने बताया कि महिला मूल रूप से बलरामपुर जिले की रहने वाली है. 15 अक्टूबर को जशपुर थाना के कोतबा में लापता की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि महिला के बयान के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा.

रायगढ़: लैलूंगा थाना के सलखिया गांव के जंगल में घायल अवस्था में एक युवती मिली है. युवती गांव के पास गंभीर रूप से घायल बेहोशी की हालत में पड़ी थी. जिसकी सूचना गांव वालों ने पुलिस को दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची लैलूंगा पुलिस ने युवती को अस्पताल में भर्ती कराया है.

रायगढ़ के जंगल में अधमरी मिली बलरामपुर की युवती

रायगढ़ एडिशनल एसपी ने बताया कि युवती रविवार को बेहोशी की हालत जंगल में मिली है. युवती के कान के पास पत्थर से कुचलने और रॉड या लकड़ी से चोट के निशान मिले हैं. महिला के कपड़े भी क्षत-विक्षत हालत में थे. महिला को प्रारंभिक इलाज के लिए लैलूंगा अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से उसे रायगढ़ मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शिफ्ट किया गया था. जहां उसकी हालत में सुधार न होने पर उसे रायपुर रेफर कर दिया गया है.

पढ़ें: सूरजपुर: कुएं में मिली युवक की लाश, जांच में जुटी पुलिस

बलरामपुर की रहने वाली है पीड़ित

पुलिस ने बताया कि महिला मूल रूप से बलरामपुर जिले की रहने वाली है. 15 अक्टूबर को जशपुर थाना के कोतबा में लापता की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि महिला के बयान के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.