रायगढ़: लैलूंगा थाना के सलखिया गांव के जंगल में घायल अवस्था में एक युवती मिली है. युवती गांव के पास गंभीर रूप से घायल बेहोशी की हालत में पड़ी थी. जिसकी सूचना गांव वालों ने पुलिस को दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची लैलूंगा पुलिस ने युवती को अस्पताल में भर्ती कराया है.
रायगढ़ एडिशनल एसपी ने बताया कि युवती रविवार को बेहोशी की हालत जंगल में मिली है. युवती के कान के पास पत्थर से कुचलने और रॉड या लकड़ी से चोट के निशान मिले हैं. महिला के कपड़े भी क्षत-विक्षत हालत में थे. महिला को प्रारंभिक इलाज के लिए लैलूंगा अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से उसे रायगढ़ मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शिफ्ट किया गया था. जहां उसकी हालत में सुधार न होने पर उसे रायपुर रेफर कर दिया गया है.
पढ़ें: सूरजपुर: कुएं में मिली युवक की लाश, जांच में जुटी पुलिस
बलरामपुर की रहने वाली है पीड़ित
पुलिस ने बताया कि महिला मूल रूप से बलरामपुर जिले की रहने वाली है. 15 अक्टूबर को जशपुर थाना के कोतबा में लापता की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि महिला के बयान के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा.