रायगढ़: सारंगढ़ नगर पालिका चुनाव 2021 (sarangarh municipality election 2021 ) को लेकर छत्तीसगढ़ की प्रमुख दोनों राजनीतिक पार्टियां कांग्रेस और बीजेपी ने पार्षद प्रत्याशियों के नाम की घोषणा लगभग कर दी है. दोपहर नामांकन भरे जाने के दौरान पार्षद प्रत्याशियों के चेहरे साफ हो जाएंगे. भाजपा ने 15 में से 13 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. कांग्रेस ने सभी 15 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. इसमें सर्वाधिक चौंकाने वाला नाम वार्ड क्रमांक 1 से कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में सरिता मल्होत्रा है. जिन्होंने विरोध के बावजूद टिकट हासिल कर अपना दम दिखा दिया है. भाजपा ने वार्ड क्रमांक 12 और वार्ड क्रमांक 14 के लिए उम्मीदवार की घोषणा रोक दिया है, जो दोपहर नामांकन के दौरान घोषणा की जाएगी. कड़ाके की ठंड में सारंगढ़ नगर पालिका के चुनाव में गर्माहट और जोर पकड़ने लगा है.रायगढ़ नगर निगम में होने वाले दो उप चुनाव में दोनों ही पार्टियों ने अपने पार्षद प्रत्याशी की घोषणा कर दी है.
Chhattisgarh Urban Body Election 2021: नामांकन जमा करने का आज आखिरी दिन
नामांकन जमा करने का आखिरी दिन
छत्तीसगढ़ नगरी निकाय चुनाव 2021 (chhattisgarh urban body election 2021) का नामांकन जमा करने का आज आखिरी दिन है. छत्तीसगढ़ के 10 जिलों के 15 नगरीय निकायों में चुनाव होने हैं. 6 दिसंबर को नाम वापसी की अंतिम तारीख रखी गई है. जबकि 20 दिसंबर की सुबह 8 बजे से 5 बजे तक मतदान होगा. कांग्रेस और बीजेपी (Congress and BJP) ने सभी सीटों पर अपने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. नगरी निकाय चुनाव 2021 में कांग्रेस और बीजेपी के उम्मीदवारों के बीच मुख्य मुकाबला है. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (JCCJ) और निर्दलीय उम्मीदवार भी कई सीटों पर चुनौती दे सकते हैं.