ETV Bharat / state

Sarangarh News स्कूल में बच्ची को छेड़ने के बाद ग्रामीणों ने हेडमास्टर को कमरे में किया बंद - ग्रामीणों ने हेडमास्टर को कमरे में किया बंद

Sarangarh middle school principal arrests सारंगढ़ जिले के सरिया तहसील के तोरा गांव के सरकारी मिडिल स्कूल में नाबालिग से छेड़छाड़ के मामले में गांव वालों ने हेडमास्टर की पिटाई कर दी. स्कूल के कमरे में बंद कर हेडमास्टर को गांव वालों ने जमकर पीटा. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और हेडमास्टर को गांव वालों के बीच से निकाला. आरोपी हेडमास्टर को गिरफ्तार किया गया है. मामला रविवार का बताया जा रहा है. Girl molest in school in Sarangarh

Sarangarh middle school principal arrests
सारंगढ़ में मिडिल स्कूल का टीचर गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 27, 2022, 9:55 AM IST

Updated : Dec 27, 2022, 12:05 PM IST

सारंगढ़ में मिडिल स्कूल का हेडमास्टर गिरफ्तार

सारंगढ़: एसपी राजेश कुकरेजा ने बताया " प्राचार्य ने नाबालिग के साथ अनैतिक काम करने की कोशिश की थी. जिससे आक्रोशित गांव वालों ने प्राचार्य को स्कूल के कमरे में ही घेर लिया. बीच बचाव कर पुलिस हेडमास्टर को निकालकर थाने लाई. प्राचार्य के खिलाफ छेड़छाड़ की धाराएं और पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है. जांच जारी है. "Sarangarh middle school principal arrests

प्राचार्य की बर्खास्तगी की मांग: पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद भी ग्रामीण हेडमास्टर को छोड़ने को राजी नहीं हुए. इस दौरान पुलिस और गांव वालों के बीच काफी बहस हुई. किसी तरह पुलिसकर्मी आरोपी हेडमास्टर को ग्रामीणों के बीच से अपने साथ लेकर थाने पहुंचे. ग्रामीणों ने प्राचार्य की बर्खास्तगी की मांग की. Teacher locked in room in Sarangarh

Bilaspur News उधारी में कोल्डड्रिंक और सिगरेट नहीं देने पर पान दुकान में आग

गुरुवार दोपहर को प्रधान पाठक पहाड़ा पूछने के बहाने बच्ची को अपने पास बुलाया और बच्ची के साथ गंदी हरकत करने लगा. बच्ची ने घरवालों को इसकी जानकारी दी. बात फैलते हुए गांवभर में फैल गई. रविवार शाम को गांव के स्कूल में बैठक बुलाई गई. इस दौरान आरोपी प्रधानपाठक और सहायक शिक्षक भी मौजूद रहे. जहां गांववालों ने प्रधानपाठक को कमरे में बंद कर दिया और कार्रवाई की मांग की. सरिया पुलिस को खबर मिली तो दल मौके पर पहुंचा. लेकिन आक्रोशित ग्रामीण मानने को तैयार नहीं थे. जिसके बाद एएसपी महेश्वर नाग गांव पहुंचे. हंगामा बढ़ते देख बरमकेला थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची. रात साढ़े 11 बजे आरोपी प्रधानपाठक को कमरे से निकाला गया. molesting minor in Sariya tehsil raigarh

सारंगढ़ में मिडिल स्कूल का हेडमास्टर गिरफ्तार

सारंगढ़: एसपी राजेश कुकरेजा ने बताया " प्राचार्य ने नाबालिग के साथ अनैतिक काम करने की कोशिश की थी. जिससे आक्रोशित गांव वालों ने प्राचार्य को स्कूल के कमरे में ही घेर लिया. बीच बचाव कर पुलिस हेडमास्टर को निकालकर थाने लाई. प्राचार्य के खिलाफ छेड़छाड़ की धाराएं और पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है. जांच जारी है. "Sarangarh middle school principal arrests

प्राचार्य की बर्खास्तगी की मांग: पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद भी ग्रामीण हेडमास्टर को छोड़ने को राजी नहीं हुए. इस दौरान पुलिस और गांव वालों के बीच काफी बहस हुई. किसी तरह पुलिसकर्मी आरोपी हेडमास्टर को ग्रामीणों के बीच से अपने साथ लेकर थाने पहुंचे. ग्रामीणों ने प्राचार्य की बर्खास्तगी की मांग की. Teacher locked in room in Sarangarh

Bilaspur News उधारी में कोल्डड्रिंक और सिगरेट नहीं देने पर पान दुकान में आग

गुरुवार दोपहर को प्रधान पाठक पहाड़ा पूछने के बहाने बच्ची को अपने पास बुलाया और बच्ची के साथ गंदी हरकत करने लगा. बच्ची ने घरवालों को इसकी जानकारी दी. बात फैलते हुए गांवभर में फैल गई. रविवार शाम को गांव के स्कूल में बैठक बुलाई गई. इस दौरान आरोपी प्रधानपाठक और सहायक शिक्षक भी मौजूद रहे. जहां गांववालों ने प्रधानपाठक को कमरे में बंद कर दिया और कार्रवाई की मांग की. सरिया पुलिस को खबर मिली तो दल मौके पर पहुंचा. लेकिन आक्रोशित ग्रामीण मानने को तैयार नहीं थे. जिसके बाद एएसपी महेश्वर नाग गांव पहुंचे. हंगामा बढ़ते देख बरमकेला थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची. रात साढ़े 11 बजे आरोपी प्रधानपाठक को कमरे से निकाला गया. molesting minor in Sariya tehsil raigarh

Last Updated : Dec 27, 2022, 12:05 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

raigarh news
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.