रायगढ़: जिला एवं सत्र न्यायालय के सामने से बोलेरो में आए पांच लुटेरों ने एक युवक के साथ मारपीट कर नकद और मोबाइल लूट लिए. लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने युवक के साथ मारपीट भी की है.
लैलूंगा के आमापाली का रहने वाला लालकुमार चौहान अपने दोस्त अंकित पांडेय के साथ भाई की जमानत कराने के लिए घरघोड़ा आया हुआ था. जिला न्यायालय के सामने चाय ठेला में दोनों खड़े थे. तभी अचानक बोलेरो में 5 लोग आए और अंकित पांडे से मारपीट करते हुए उसे बोलेरो में बैठाकर उसे झरिया पाली के पास ले गए. जहां आरोपियों ने वहां भी युवक के साथ मारपीट की. मारपटी के बाद सभी आरोपी युवक के पास से 28 हजार रुपये नकद और मोबाइल छीन कर फरार हो गए.
रायगढ़: देर रात अज्ञात बदमाशों ने की एटीएम में जमकर तोड़फोड़, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
आरोपियों की तलाश में पुलिस
वारदात के बाद पीड़ित का वीडियो वायरल हुआ. वायरल वीडियो में घायल युवक अंकित पांडेय ने बताया कि वह कुछ आरोपियों को पहचानता है. अंकित ने बताया कि मारपीट करने में बापूनगर का दीपक पटेल और ज्वाला नाम का एक और शख्स शामिल है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी तलाश में जुट गई है.
जिले में बढ़ रही लूटपाट की वारदात
घरघोड़ा थाना के टीआई कृष्णकांत सिंह ने गुरुवार शाम 4 बजे घटना का खुलासा करने की भी बात कही है. लॉकडाउन के बाद जिले में लूटपाट और चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है. रायगढ़ जिला लूटपाट की घटनाओं का गढ़ बनता जा रहा है. जहां हर दूसरे तीसरे दिन लूटपाट की वारदात सामने आ रही है.