ETV Bharat / state

रायगढ़: रेत माफियाओं पर पुलिस की कार्रवाई, अवैध रेत जब्त - Sand mafia in chhattisgarh

रायगढ़ पुलिस लगातार रेत माफियाओं पर कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई कर अवैध रेत जब्त किया है.

raigarh-police-took-action-on-sand-mafia
पुलिस की कार्रवाई
author img

By

Published : Jun 22, 2020, 11:04 AM IST

रायगढ़: छत्तीसगढ़ में रेत माफिया सक्रिय हैं. रायगढ़ में पुलिस लगातार इन रेत माफियाओं पर कार्रवाई कर कर रही है. रेत के अवैध खनन और परिवहन पर पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस इन रेत माफियाओं के खिलाफ लागातार एक्शन ले रही है. पूरे जिले में इन माफियाओं पर लगाम कसने के लिए कार्रवाई जारी है.

raigarh Police took action on sand mafia
वाहन जब्त

SPECIAL: कोरोना संकट ने वकीलों को आर्थिक तंगी में डाला, सरकार से लगाई मदद की गुहार

शहर में रेत उत्खनन की शिकायतें लगातार आ रही थीं. जिले में अवैध रेत परिवहन का काम धड़ल्ले से फल-फूल रहा था. प्रदेश सरकार ने इन रेत माफियाओं को रोकने के लिए इन पर कार्रवाई के निर्देश जारी किए थे. इसके बाद से ही पूरे जिले में लगातार रेत खदानों में पुलिस दबिश दे रही है. शनिवार देर शाम से रविवार देर रात तक कोतवाली, कोतरारोड़, छाल, सारंगढ़, सरिया क्षेत्र में अवैध डंप रेत, खनन और परिवहन में लिप्त वाहनों को पकड़ा गया था. रेत के अवैध परिवहन को रोकने के लिए पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़िया पाईंट ड्यूटी पर लगी हुई है. इसके साथ ही सूचना मिलने पर पुलिस अन्य इलाकों में भी कार्रवाई कर रही है.

raigarh Police took action on sand mafia
रेत का अवैध परिवन

आरोपियों पर कार्रवाई जारी

raigarh Police took action on sand mafia
जब्त ट्रक
  • डोंगरीपाली पुलिस ने 2 हाईवा रेत, रैरूमा पुलिस ने एक, खरसिया पुलिस ने एक ट्रैक्टर रेत जब्त किया है.
  • खरसिया थाना प्रभारी ने बेंदरचुवा और छिंद पुलिया गुरदा के पास डंप किए हुए अवैध रेत जब्त किया है.
  • सरिया थाना क्षेत्र में नायब तहसीलदार और सरिया पुलिस की टीम ने 7 ट्रैक्टर रेत जब्त किया है.
  • खरसिया थाने में 2 स्थानों से तकरीबन 46 ट्राली डंप रेत
  • सारंगढ़ थाने में 2 ट्रक गिट्टी सहित 1 ट्रेक्टर रेत
  • डोंगरिपाली थाने में 2 हाइवा रेत
  • लैलूंगा थाने में संयुक्त टीम ने 2 ट्रैक्टर रेत
  • चौकी खरसिया में 1 ट्रैक्टर रेत
  • चक्रधनगर में 540 ट्रैक्टर डंप रेत
  • 125 ट्रेक्टर डंप गिट्टी
  • रैरुमा में 1 ट्रैक्टर रेत जब्त की गई है.

रायगढ़: छत्तीसगढ़ में रेत माफिया सक्रिय हैं. रायगढ़ में पुलिस लगातार इन रेत माफियाओं पर कार्रवाई कर कर रही है. रेत के अवैध खनन और परिवहन पर पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस इन रेत माफियाओं के खिलाफ लागातार एक्शन ले रही है. पूरे जिले में इन माफियाओं पर लगाम कसने के लिए कार्रवाई जारी है.

raigarh Police took action on sand mafia
वाहन जब्त

SPECIAL: कोरोना संकट ने वकीलों को आर्थिक तंगी में डाला, सरकार से लगाई मदद की गुहार

शहर में रेत उत्खनन की शिकायतें लगातार आ रही थीं. जिले में अवैध रेत परिवहन का काम धड़ल्ले से फल-फूल रहा था. प्रदेश सरकार ने इन रेत माफियाओं को रोकने के लिए इन पर कार्रवाई के निर्देश जारी किए थे. इसके बाद से ही पूरे जिले में लगातार रेत खदानों में पुलिस दबिश दे रही है. शनिवार देर शाम से रविवार देर रात तक कोतवाली, कोतरारोड़, छाल, सारंगढ़, सरिया क्षेत्र में अवैध डंप रेत, खनन और परिवहन में लिप्त वाहनों को पकड़ा गया था. रेत के अवैध परिवहन को रोकने के लिए पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़िया पाईंट ड्यूटी पर लगी हुई है. इसके साथ ही सूचना मिलने पर पुलिस अन्य इलाकों में भी कार्रवाई कर रही है.

raigarh Police took action on sand mafia
रेत का अवैध परिवन

आरोपियों पर कार्रवाई जारी

raigarh Police took action on sand mafia
जब्त ट्रक
  • डोंगरीपाली पुलिस ने 2 हाईवा रेत, रैरूमा पुलिस ने एक, खरसिया पुलिस ने एक ट्रैक्टर रेत जब्त किया है.
  • खरसिया थाना प्रभारी ने बेंदरचुवा और छिंद पुलिया गुरदा के पास डंप किए हुए अवैध रेत जब्त किया है.
  • सरिया थाना क्षेत्र में नायब तहसीलदार और सरिया पुलिस की टीम ने 7 ट्रैक्टर रेत जब्त किया है.
  • खरसिया थाने में 2 स्थानों से तकरीबन 46 ट्राली डंप रेत
  • सारंगढ़ थाने में 2 ट्रक गिट्टी सहित 1 ट्रेक्टर रेत
  • डोंगरिपाली थाने में 2 हाइवा रेत
  • लैलूंगा थाने में संयुक्त टीम ने 2 ट्रैक्टर रेत
  • चौकी खरसिया में 1 ट्रैक्टर रेत
  • चक्रधनगर में 540 ट्रैक्टर डंप रेत
  • 125 ट्रेक्टर डंप गिट्टी
  • रैरुमा में 1 ट्रैक्टर रेत जब्त की गई है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.