ETV Bharat / state

अवैध रेत परिवहन में लगे चार ट्रैक्टर जब्त, घरघोड़ा पुलिस की कार्रवाई - रायगढ़ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह

घरघोड़ा पुलिस ने रेत के अवैध उत्खनन में लगे चार ट्रैक्टर को जब्त किया है. पुलिस ने ट्रैक्टर चालकों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है.

Raigarh police seized four tractors
पुलिस ने जब्त किया टैक्टर
author img

By

Published : Oct 22, 2020, 10:12 PM IST

रायगढ़: घरघोड़ा पुलिस ने गुरुवार को शहर के कंचनपुर तिराहा के पास से अवैध रेत उत्खनन कर रहे चार ट्रैक्टर को जब्त किया है. मुखबिर की सूचना पर घरघोड़ा थाना प्रभारी कृष्णकांत सिंह ने स्टाफ के साथ जाकर मौके पर दबिश चेकिंग की. इस दौरान टीम को चार ट्रैक्टर अवैध रेत परिवहन करते हुए पाए गए. पुलिस ने ट्रैक्टर चालकों से रेत परिवहन के संबंध में कागजात की मांग की. जब पुलिस को उनसे कोई लाइसेंस या कोई वैध कागज नहीं मिले तो पुलिस ने सभी ट्रैक्टर चालकों को गिरफ्तार कर लिया.

Raigarh police seized four tractors
पुलिस स्टेशन में खड़े ट्रैक्टर

थानी और चौकी प्रभारियों को निर्देश

रायगढ़ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने सभी थाना और चौकी प्रभारियों को रेत सहित अन्य बहुमूल्य खनिजों के अवैध उत्खन्न के खिलाफ समय-समय पर वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही उनपर कड़ी कार्रवाई कर खनिज विभाग को भी इसकी जानकारी देने के निर्देश दिए गए हैं.

बालोद: अवैध रेत उत्खनन और परिवहन के खिलाफ खनिज विभाग की कार्रवाई, 11 वाहन जब्त

4 ट्रैक्टर चालक गिरफ्तार

थाना प्रभारी के निर्देश पर रेत उत्खनन कर रहे चारों ट्रैक्टरों को जब्त कर थाना लाया गया. पुलिस ने ट्रैक्टर चालक नीलांबर राठिया, पिता हेतराम राठिया (कंचनपुर, घरघोड़ा), मोतीलाल भगत, पिता शोभन राम भगत (शनि मंदिर घरघोड़ा), चंद्र राठिया, पिता परशुराम राठिया (कंचनपुर, घरघोड़ा), हेमंत राठिया, पिता महासागर राठिया (कंचनपुर) के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 102 के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया है.

खनिज विभाग को दी गई जानकारी

पुलिस ने रायगढ़ खनिज अधिकारी को भी अवैध रेत परिवहन में संलिप्त ट्रैक्टरों के नंबर और चालकों की जानकारी दे दी गई है. अब घरघोड़ा पुलिस ये तलाशने में जुटी है कि आखिर किसके संरक्षण में शहर में अवैध रेत उत्खनन किया जा रहा है.

रायगढ़: घरघोड़ा पुलिस ने गुरुवार को शहर के कंचनपुर तिराहा के पास से अवैध रेत उत्खनन कर रहे चार ट्रैक्टर को जब्त किया है. मुखबिर की सूचना पर घरघोड़ा थाना प्रभारी कृष्णकांत सिंह ने स्टाफ के साथ जाकर मौके पर दबिश चेकिंग की. इस दौरान टीम को चार ट्रैक्टर अवैध रेत परिवहन करते हुए पाए गए. पुलिस ने ट्रैक्टर चालकों से रेत परिवहन के संबंध में कागजात की मांग की. जब पुलिस को उनसे कोई लाइसेंस या कोई वैध कागज नहीं मिले तो पुलिस ने सभी ट्रैक्टर चालकों को गिरफ्तार कर लिया.

Raigarh police seized four tractors
पुलिस स्टेशन में खड़े ट्रैक्टर

थानी और चौकी प्रभारियों को निर्देश

रायगढ़ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने सभी थाना और चौकी प्रभारियों को रेत सहित अन्य बहुमूल्य खनिजों के अवैध उत्खन्न के खिलाफ समय-समय पर वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही उनपर कड़ी कार्रवाई कर खनिज विभाग को भी इसकी जानकारी देने के निर्देश दिए गए हैं.

बालोद: अवैध रेत उत्खनन और परिवहन के खिलाफ खनिज विभाग की कार्रवाई, 11 वाहन जब्त

4 ट्रैक्टर चालक गिरफ्तार

थाना प्रभारी के निर्देश पर रेत उत्खनन कर रहे चारों ट्रैक्टरों को जब्त कर थाना लाया गया. पुलिस ने ट्रैक्टर चालक नीलांबर राठिया, पिता हेतराम राठिया (कंचनपुर, घरघोड़ा), मोतीलाल भगत, पिता शोभन राम भगत (शनि मंदिर घरघोड़ा), चंद्र राठिया, पिता परशुराम राठिया (कंचनपुर, घरघोड़ा), हेमंत राठिया, पिता महासागर राठिया (कंचनपुर) के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 102 के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया है.

खनिज विभाग को दी गई जानकारी

पुलिस ने रायगढ़ खनिज अधिकारी को भी अवैध रेत परिवहन में संलिप्त ट्रैक्टरों के नंबर और चालकों की जानकारी दे दी गई है. अब घरघोड़ा पुलिस ये तलाशने में जुटी है कि आखिर किसके संरक्षण में शहर में अवैध रेत उत्खनन किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.