रायगढ़ : कोड़ातराई में कांग्रेस 4 अक्टूबर को भरोसे का सम्मेलन करने जा रही है. इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुखिया सीएम भूपेश बघेल और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल होंगे. अपने इस कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल और मल्लिकार्जुन खड़गे विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे.इस सभा में सीएम भूपेश बघेल रायगढ़ जिले के लिए कई सौगातों की घोषणा भी करेंगे. बताया जा रहा है कि सभा स्थल पर पिछले चार साल के दौरान कांग्रेस की उपलब्धियों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी.इस कार्यक्रम में प्रदेश स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक के नेता भी शामिल होंगे.
सुरक्षा व्यवस्था हुई कड़ी : कार्यक्रम के मद्देनजर पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की है. बिलासपुर रेंज के डीआईजी रामगोपाल गर्ग और एसपी सदानंद कुमार ने सभा स्थल का जायजा लिया. जिसमें पार्किंग,लोगों के एंट्री और एग्जिट प्वाइंट जैसे प्वाइंट्स पर दिशा निर्देश जारी किए गए. जिले के एसपी सदानंद कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम के लिए 4 अक्टूबर को आने वाले है, इसके लिए पुलिस विभाग की ओर से तैयारी पूर्ण कर दी गई है.
''सुरक्षा व्यवस्था के लिए एक हजार से अधिक जवानों की ड्यूटी लगाई गई है. कार्यक्रम के लिए रूट मैप भी तैयार कर लिया गया. कार्यक्रम स्थल में 140 से अधिक सीसीटीवी लगाए जा रहे हैं. पार्किंग से लेकर वीआईपी लोकेशन में कैमरे लगाए जा रहे हैं. सुरक्षा की दृष्टि से तैयारी पूरी है.'' सदानंद कुमार, एसपी
बीजेपी और कांग्रेस के शासन का बताया जाएगा फर्क : वहीं कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अनिल शुक्ला के मुताबिक भरोसे का सम्मेलन के लिए स्थानीय लेकर राष्ट्रीय स्तर तक के नेताओं का जमावड़ा रायगढ़ के कोड़ातराई में लगेगा. इस सभा के दौरान कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों से जनता को रुबरु कराया जाएगा. वहीं बीजेपी के 15 साल और कांग्रेस के साढ़े चार साल की सरकार का फर्क भी जनता के सामने रखा जाएगा.