रायगढ़: जिले में लगातार कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. नगर निगम में भी 7 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, जिसके बाद नगर निगम कार्यालय को सील कर दिया गया है.
अधिकारी का कहना है कि केवल एक तिहाई लोगों से ही अति आवश्यक काम लिए जाएंगे. इसके अलावा जल और मकान के कर का भुगतान पहले भी ऑनलाइन होते था और अभी भी ऑनलाइन लिए जाएंगे.
अन्य कर्मचारी को बुलाया गया ऑफिस
बता दें कि रायगढ़ नगर निगम में 1 जनप्रतिनिधि और 6 निगम कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद से ही नगर निगम को आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है. अब कम से कम कर्मचारियों से ही अति आवश्यक काम लिए जा रहे हैं. साथ ही नगर निगम के अन्य कर्मचारियों को बैकअप के रूप में रहने के लिए कहा गया है, जब उनकी आवश्यकता होगी उन्हें बुला लिया जाएगा.
पढ़ें- रायगढ़: कोरोना टेस्ट की ओर महत्वपूर्ण पहल, ट्रू-नेट मशीन स्थापित
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या 14 हजार पार, 117 की मौत
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है. प्रदेश में गुरुवार देर रात तक कुल 478 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 14 हजार 30 हो गई है. एक्टिव केस की अगर बात करें, तो अब तक कुल 4 हजार 255 मरीजों का इलाज जारी है. छत्तीसगढ़ में गुरुवार देर रात तक 8 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. प्रदेश में कोरोना संक्रमण से 117 लोगों की मौत हो चुकी है.