रायगढ़: रायगढ़ नगर निगम के द्वारा बजरंग बलि के नाम पर जल टैक्स की नोटिस जारी की गई है. रायगढ़ नगर निगम द्वारा बगैर नल कनेक्शन के ही बजरंग बलि के नाम पर नोटिस जारी किये जाने के बाद हड़कंप (raigarh municipal corporation issues notice to lord hanuman) मच गया है. इसकी शिवसेना ने कड़ी निंदा की है और निगम आयुक्त को इसके लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की बात पर अड़े हैं. शिवसेना ने रायगढ़ नगर निगम में अमृत मिशन के नाम पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए है. raigarh municipal corporation
निगम में अमृत मिशन के नाम पर भ्रष्टाचार: शिवसेना नगर अध्यक्ष अशोक मेश्राम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि "रायगढ़ नगर निगम में अमृत मिशन के नाम पर भारी भ्रष्टाचार चल रहा है. पात्र लोगों को नल कनेक्शन नहीं दिया जा रहा और मनमाने तरीके से बेतरतीब कनेक्शन बांट कर ठेका कम्पनी को लाभ पंहुचाया जा रहा है. निगम में अधिकारियों पर कोई नियंत्रण नहीं है. इसलिए रायगढ़ नगर निगम के अधिकारी मनमानी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: भगवान राम के नाम पर राजनीति: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव को कांग्रेस का नोटिस
नल कनेक्शन नहीं लगा, फिर भी जारी की नोटिस: शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने कहा कि "हमारे आराध्य देव बजरंग बली के मंदिर, जहां नल कनेक्शन लगा ही नहीं है, वहां भगवान के नाम पर नोटिस जारी कर दिया गया है. इससे स्पष्ट है कि किस तरह रायगढ़ नगर निगम के अधिकारी मनमानी व अवैध वसूली कर रहे हैं. शिवसेना मांग करती है कि इस कृत्य के लिए रायगढ़ नगर निगम आयुक्त सार्वजनिक रूप से माफी मांगे. भविष्य में सभी धार्मिक स्थलों पर निशुल्क नल की व्यवस्था होनी चाहिए."