रायगढ़: कोतरा रोड थाना क्षेत्र में रविवार को तारापुर मांड नदी किनारे एक बालिका की लाश मिलने से सनसनी फैल गई, जिसकी उम्र 13 साल के आसपास बताई जा रही है. हालांकि देर शाम तक डेडबाॅडी की शिनाख्त नहीं हो पाई. मामला हत्या का है या आत्महत्या है, इसे लेकर पुलिस पड़ताल कर रही है. साथ ही सोशल मीडिया का सहारा लेकर शिनाख्त करने की कोशिश में जुटी है. फिलहाल पुलिस ने बाॅडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पीएम रिपोर्ट के बाद की मौत के राज से उठेगा पर्दा: बालिका की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई, इस राज से पर्दा उठाने के लिए बाॅडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही तस्वीर साफ हो पाएगी. शव की पहचान कराने के लिए आसपास के थानों में दर्ज गुमशुदगी के मामले खंगाले जा रहे हैं. साथ ही सोशल मीडिया का भी सहारा लिया जा रहा है. थाना प्रभारी कोतरा रोड आईपीएस उदित पुष्कर पास पड़ोस के जिलों से भी जानकारी जुटा रहे हैं, जिनसे होकर मांड नदी बहकर रायगढ़ पहुंचती है. बाॅडी पर पर चोट के निशान नहीं मिले हैं. ऐसे में इसकी मौत डूबने से भी होने का अनुमान लगाया जा रहा है. फिलहाल अभी तक पुलिस के हाथ कोई सफलता नहीं लगी है.
सुबह ही 7 बजे के आसपास सूचना मिली की मांड नदी के पास 12 से 13 साल की बच्ची की लाश मिली है. सूचना पर टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की. मौत के कारणों का पता किया जा रहा है. वहीं बच्ची की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है. आसपास के गांव के अलावा जिले के बाहर से भी जानकारी जुटाई जा रही है. लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. -उदित पुष्कर, थाना प्रभारी, कोतरा रोड
हत्या कर शव रायगढ़ में ठिकाने लगाने का कयास: तारापुर मांड नदी किनारे मिली लाश को लेकर न तो जिले के थानों से कोई जानकारी मिल पा रही और न ही पास पड़ोस के जिलों से. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि कहीं और हत्या कर लाश को यहां ठिकाने लगाया गया है. हालांकि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस इस दिशा में आगे बढ़ पाएगी.