ETV Bharat / state

कोविड-19 अस्पताल में मरीजों का हंगामा, अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर आरोप

रायगढ़ के कोविड-19 अस्पताल में मरीजों ने जमकर हंगामा मचाया है. उन्होंने अस्पताल प्रबंधन पर अव्यवस्था का आरोप लगाते हुए शासन-प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.

protest of corona patients
कोरोना मरीजों का हंगामा
author img

By

Published : Aug 27, 2020, 6:52 PM IST

Updated : Aug 27, 2020, 8:06 PM IST

रायगढ़: जिले के कोविड-19 अस्पताल में मरीजों ने जमकर हंगामा मचाया है. जिसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में लोगों अस्पताल में अव्यवस्था की बात कह रहे हैं. साथ ही मरीजों नें धमकी देते हुए कहा है कि अगर उनका सही से देखभाल नहीं हुआ तो वे भाग जाएंगे.

कोरोना मरीजों का हंगामा

अस्पताल में भर्ती 25 से ज्यादा मरीजों अस्पताल के मुख्य गेट पर प्रदर्शन भी किया है. मरीजों का आरोप है कि अस्पताल में न खाने की व्यवस्था है, न दवाई की, न साफ-सफाई की और न ही कोई डॉक्टर उन्हें देखने आता है.

रायगढ़ में कोरोना अस्पताल में असुविधा को लेकर यह पहला केस सामने आया है. जहां मरीजों ने अस्पताल के मेन गेट पर आकर हंगामा किया है. दरअसल, मरीजों का कहना है कि रायगढ़ ही नहीं आस-पास के जितने भी कोरोना मरीज को यहां पर लाया गया है, उनके खाने-पीने और दवाई की कोई व्यवस्था नहीं है. ऐसे में मरीज मानसिक रूप से परेशान हो रहे हैं. इसीलिए वे अस्पताल छोड़कर भागने को मजबूर हो सकते हैं.

पढ़ें-कवर्धा: बारिश में ढहे दो मकान, मलबे में दबने से 2 लोग गंभीर रूप से घायल

मरीजों की बढ़ रही संख्या

वीडियो में मरीज कहते हुए दिख रहे हैं कि उन्हें सुबह का नाश्ता नहीं दिया गया है और 4 बजे के बाद भी खाना नहीं मिल पाया है. इसीलिए वे सभी परेशान हो गए हैं और जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं. बता दें कि जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. बुधवार को जिले में 70 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई. वहीं जिले में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 679 पहुंच गया है. रायगढ़ में अबतक कोरोना से 9 लोग दम तोड़ चुके हैं.

रायगढ़: जिले के कोविड-19 अस्पताल में मरीजों ने जमकर हंगामा मचाया है. जिसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में लोगों अस्पताल में अव्यवस्था की बात कह रहे हैं. साथ ही मरीजों नें धमकी देते हुए कहा है कि अगर उनका सही से देखभाल नहीं हुआ तो वे भाग जाएंगे.

कोरोना मरीजों का हंगामा

अस्पताल में भर्ती 25 से ज्यादा मरीजों अस्पताल के मुख्य गेट पर प्रदर्शन भी किया है. मरीजों का आरोप है कि अस्पताल में न खाने की व्यवस्था है, न दवाई की, न साफ-सफाई की और न ही कोई डॉक्टर उन्हें देखने आता है.

रायगढ़ में कोरोना अस्पताल में असुविधा को लेकर यह पहला केस सामने आया है. जहां मरीजों ने अस्पताल के मेन गेट पर आकर हंगामा किया है. दरअसल, मरीजों का कहना है कि रायगढ़ ही नहीं आस-पास के जितने भी कोरोना मरीज को यहां पर लाया गया है, उनके खाने-पीने और दवाई की कोई व्यवस्था नहीं है. ऐसे में मरीज मानसिक रूप से परेशान हो रहे हैं. इसीलिए वे अस्पताल छोड़कर भागने को मजबूर हो सकते हैं.

पढ़ें-कवर्धा: बारिश में ढहे दो मकान, मलबे में दबने से 2 लोग गंभीर रूप से घायल

मरीजों की बढ़ रही संख्या

वीडियो में मरीज कहते हुए दिख रहे हैं कि उन्हें सुबह का नाश्ता नहीं दिया गया है और 4 बजे के बाद भी खाना नहीं मिल पाया है. इसीलिए वे सभी परेशान हो गए हैं और जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं. बता दें कि जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. बुधवार को जिले में 70 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई. वहीं जिले में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 679 पहुंच गया है. रायगढ़ में अबतक कोरोना से 9 लोग दम तोड़ चुके हैं.

Last Updated : Aug 27, 2020, 8:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.