मीटर रीडिंग संघ के कर्मचारियों की हड़ताल 25वें दिन भी जारी है. आउटसोर्सिंग के कारण रोजगार छिन जाने के डर से मीटर रीडिंग संघ के सैकड़ों कर्मचारी 1 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं.
आउसोर्सिंग बंद करने की मांग
मीटर रीडिंग संघ की मांग है कि 'जिन कर्मचारियों द्वारा मीटर रीडिंग का काम किया जाता था, उन्हीं को ये काम देना चाहिए और आउटसोर्सिंग बंदकर पुरानी व्यवस्था के अनुसार ही काम होना चाहिए, मीटर रीडिंग के लिए ठेकाकरण से सैकड़ों युवा बेरोजगार हो जाएंगे'.
फोटो लेकर बनाया जाएगा बिल
वहीं मीटर रीडिंग संघ के कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल से काम प्रभावित हो रहा है, जिसको लेकर जिला बिजली विभाग के अधिकारी बीएल वर्मा ने कहा कि, 'स्पॉट बिलिंग को ठेके में देकर सुधार किया जा रहा है, इसमें बिलिंग के दौरान हितग्राहियों से फोटो लेकर बिल बनाया जाएगा, जिससे किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी और जो हितग्राही रहेंगे उनको सीधा बिल मिलेगा.
नई व्यवस्था में नहीं होगी कोई दिक्कत
उन्होंने कहा कि, 'मीटर रीडिंग संघ के द्वारा बिजली बिल बनाकर हितग्राहियों के परिजनों को दिया जाता है, जिससे सही पहचान नहीं हो पाती और भुगतान में समस्या आती है और नई प्रक्रिया में इस तरह की कोई समस्या नहीं आएगी'.