रायगढ़ : जिला कलेक्ट्रेट के सामने अपनी मांग को लेकर एक अधेड़ सुबह से ही धरने पर बैठा है. आरोप है कि खरसिया में उसके बहन के घर पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया है. वहीं स्थानीय प्रशासन भी उनकी कोई मदद नहीं कर रहा है. जबकि न्यायालय से घर खाली कराने के आदेश जारी हो चुके हैं, लेकिन आदेश के बाद भी एसडीएम और कलेक्टर मकान खाली नहीं करा पा रहे हैं.
मामला यह है कि लगभग 10 साल पहले रायगढ़ जिले के खरसिया में विजय शर्मा नाम के एक व्यक्ति ने प्रार्थी की बहन के घर को कुछ दिनों का कहकर किराए से लिया था. वहीं महीनों बीत जाने के बाद भी घर खाली नहीं किया, जिसके बाद उन्हें घर खाली करने को कहा गया. इसपर प्रार्थी का आरोप है कि किराएदार आज-कल में घर खाली करने का कहकर टालता रहा. वहीं 10 साल बीत जाने के बाद भी किराएदार ने अब तक घर खाली नहीं किया है.
पढ़ें: अब प्रधानमंत्री आवास योजना का मकान हुआ चोरी, पीड़ित ने थाने में की शिकायत
प्रार्थी का कहना है कि किराएदार से घर खाली करने की बात कहने पर वह अब सीधे लड़ाई करते हैं और घर पर अपना हक जमाते हैं. घर खाली कराने के लिए प्रार्थी बिलासपुर हाईकोर्ट में भी याचिका लगा चुके हैं. जहां से उन्हें घर खाली कराने के आदेश मिल चुके हैं, लेकिन स्थानीय प्रशासन की लापरवाही के कारण आज तक उनके घर में कब्जा है. इसी से परेशान होकर प्रार्थी धरना पर बैठ गए हैं.
प्रार्थी पहले भी कर चुका है धरना प्रदर्शन
प्रार्थी इससे पहले फरवरी 2020 में कलेक्टर कार्यालय के सामने लकड़ी की चिता सजाकर उसके ऊपर बैठ गए थे, जिसके बाद उन्हें आश्वासन दिया गया था कि उनके घर को जल्दी खाली करा लिया जाएगा, लेकिन सालों बीत जाने के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. प्रार्थी का कहना है कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं होगी तो वे अपने परिवार के साथ कलेक्टर कार्यालय के सामने अनशन पर बैठ जाएंगे.