रायगढ़: नगर निगम ने हाल ही में शहर सौंदर्यीकरण के लिए 49 लाख रुपये का टेंडर जारी किया है. इसके तहत शहर के मरीन ड्राइव के किनारे चौपाटी निर्माण और सौंदर्यीकरण की प्लानिंग की जा रही है. इतना ही नहीं मरीन ड्राइव के किनारे दुकानों के निर्माण के लिए भी लगभग 45 लाख खर्च करने की तैयारी है.
पढ़ें- रायगढ़: SECL के अफसर सहित 4 गिरफ्तार, कोयला चोरी का आरोप
निगम कमिश्नर का कहना है कि 'मामले में बेवजह लोग आरोप लगा रहे हैं. मार्केट डेवलप करने के लिए निगम के पास और कोई जगह नहीं है. जिस जगह का चयन किया गया है वहां धीरे-धीरे मार्केट डेवलप हो रहा है.'