ETV Bharat / state

हाईटेंशन लाइन पर गिरी मधुमक्खी के छत्ते से भरी डंगाल, 5 घंटे तक गुल रही बिजली - मधुमक्खी

शहर में मधुमक्खी के छत्ते से भरी डंगाल बिजली के तार पक गिर गई, जिससे शहर में 5 घंटे तक बिजली बाधित रही.

हाईटेंशन लाइन पर गिरा मधुमक्खी के छत्ते से भरी डंगाल
author img

By

Published : Apr 28, 2019, 12:00 AM IST

धर्जयगढ़/रायगढ़: शहर में मधुमक्खी के छत्ते से भरी डंगाल बिजली के तार पक गिर गई, जिससे शहर में 5 घंटे तक बिजली बाधित रही. मधुमक्खियों के डर से मुख्यमार्ग भी बाधित रहा. कड़ी मशक्कत के बाद बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा डंगाल को तार से हटाया गया, जिसके बाद नगर में बिजली सुचारू रूप से शुरू हुई.

हाईटेंशन लाइन पर गिरा मधुमक्खी के छत्ते से भरी डंगाल

अंधेरे में ड़ूबा शहर
दरअसल पूरा मामला धरमजयगढ़ नगर अंतर्गत मुख्यमार्ग का है. बीती रात 8 बजे के करीब सड़क किनारे पेड़ पर लगा मधुमक्खी का छत्ता हाईटेंशन लाइन पर जा गिरा. इससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. लगभग 8 बजे 1 बजे तक घंटों तक शहर अंधेरे में ड़ूबा रहा और लोग गर्मी से परेशान होते रहे.

ताजा शहद चखते नजर आए लोग
बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा मधुमक्खियों को टायर जलाकर भगाया गया तब जाकर करीब 5 घंटे बाद शहर को बिलजी मिल सकी. यहां मजेदार बात ये रही की मधुमक्खियों को जलाने के बाद वहां मौजूद बिजलीकर्मी और नगर के लोग बड़े चाव से ताजा मधुरस चखते नजर आए.

शहर में बढ़ रहा मधुमक्खियों का खतरा
बता दें शहर के अंदर मुख्यमार्ग में कई ऐसे पेड़ हैं, जिस पर भारी तादाद में मधुमक्खियां के छत्ते हैं. इससे आए दिन लोगों को आने-जाने में डर बना रहता है. इसके मद्देनजर शहर के कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा उन्हें शहर से हटाने नगर के वन विभाग, एसडीएम समेत नगरपालिका अधिकारियों को अपील कर चुके हैं, लेकिन इस ओर अब तक कोई सार्थक कदम नहीं उठाया गया है.

धर्जयगढ़/रायगढ़: शहर में मधुमक्खी के छत्ते से भरी डंगाल बिजली के तार पक गिर गई, जिससे शहर में 5 घंटे तक बिजली बाधित रही. मधुमक्खियों के डर से मुख्यमार्ग भी बाधित रहा. कड़ी मशक्कत के बाद बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा डंगाल को तार से हटाया गया, जिसके बाद नगर में बिजली सुचारू रूप से शुरू हुई.

हाईटेंशन लाइन पर गिरा मधुमक्खी के छत्ते से भरी डंगाल

अंधेरे में ड़ूबा शहर
दरअसल पूरा मामला धरमजयगढ़ नगर अंतर्गत मुख्यमार्ग का है. बीती रात 8 बजे के करीब सड़क किनारे पेड़ पर लगा मधुमक्खी का छत्ता हाईटेंशन लाइन पर जा गिरा. इससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. लगभग 8 बजे 1 बजे तक घंटों तक शहर अंधेरे में ड़ूबा रहा और लोग गर्मी से परेशान होते रहे.

ताजा शहद चखते नजर आए लोग
बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा मधुमक्खियों को टायर जलाकर भगाया गया तब जाकर करीब 5 घंटे बाद शहर को बिलजी मिल सकी. यहां मजेदार बात ये रही की मधुमक्खियों को जलाने के बाद वहां मौजूद बिजलीकर्मी और नगर के लोग बड़े चाव से ताजा मधुरस चखते नजर आए.

शहर में बढ़ रहा मधुमक्खियों का खतरा
बता दें शहर के अंदर मुख्यमार्ग में कई ऐसे पेड़ हैं, जिस पर भारी तादाद में मधुमक्खियां के छत्ते हैं. इससे आए दिन लोगों को आने-जाने में डर बना रहता है. इसके मद्देनजर शहर के कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा उन्हें शहर से हटाने नगर के वन विभाग, एसडीएम समेत नगरपालिका अधिकारियों को अपील कर चुके हैं, लेकिन इस ओर अब तक कोई सार्थक कदम नहीं उठाया गया है.

Intro:Body:छत्तीसगढ़ -रायगढ़ -धरमजयगढ़ रिपोर्टर - शेख आलम CGC 10044 स्लग "मधुमक्खी "

स्लग -    मधुमक्खी ,

एंकर -  मधुमक्खी छत्ते से भरी डंगाल बिजली तार पे गिरने से शहर में अँधेरा पसर गया 5 घंटे तक नगर में बिजली बाधित रही नगर में मधमक्खियों का भय व्याप्त हो गया मुख्यमार्ग में लोगों का आना जाना दूभर हो गया.बाद में बिजली विभाग की कड़ी मशक्कत बाद डंगाल हटाकर नगर में बिजली सुचारू रूप से दी जा सकी।

दर असल पूरा मामला धरमजयगढ़ नगर अंदर मुख्य मार्ग किनारे स्थित पेड़ में बसेरा किये मधुमक्खियों से भरे पेड़ के पास की है जहाँ आज बीते रात 8:00 बजे डंगाल गिर जाने से बिजली की भारी समस्या निर्मित हो गई ।.

बताया जा रहा है मधुमक्खियों का छत्ता मधुरस से लबालब था लिहाजा डंगाल वजन नहीं झेल पाया और छत्ता सहिंत निचे बिजली तार पे आ गिरा,जिस वजह से 8 :00 बजे से करीब 1 बजे तक शहर में बिजली गुल रही और लोग गर्मी से परेशान होते रहे लेकिन बिजली विभाग की सक्रियता से मधुमक्खियों को टायर जलाकर जलाया भगाया गया तब जाकर करीब 5 घंटे बाद शहर को बिलजी मिल सकी ,यहाँ मजेदार बात यह रही की मधुमक्खियों को जलाने के बाद वहाँ मौजूद बिजली कर्मी और नगर के लोग बड़े चाव से ताजा मधुरस चखते नज़र आए । जिसे देखो वह रात के अँधेरे में निचे गिरे मधुमक्खी के छत्ते से रसपान कर रहे थे ।

आपको बता दें शहर के भीतर मुख्यमार्ग में कई ऐसे वृक्ष हैं जिनमे भारी तादाद में मधुमक्खियाँ छत्ते बनाई हैं जिससे आए दिन लोगों को आने जाने में भय बना रहता है. पूर्व में मधुमक्खियों के काटने की ख़बरें भी आ चुकी हैं कई घयल भी हो चुके है जिसके मद्देनज़र शहर के कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा उन्हें शहर से हटाने नगर के वन विभाग ,एस डी एम् ,सहिंत नगरपालिका अधिकारी को अपील कर चुके हैं लेकिन इस ओर अब तक कोई सार्थक कदम नहीं उठाया गया ,ऐसे में धीरे धीरे शहर में मधुमक्खियों की तादाद दिन ब दिन बढ़ती ही चली जा रही है जो काफी चिंतन का विषय बना हुआ है ।

Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.