धर्जयगढ़/रायगढ़: शहर में मधुमक्खी के छत्ते से भरी डंगाल बिजली के तार पक गिर गई, जिससे शहर में 5 घंटे तक बिजली बाधित रही. मधुमक्खियों के डर से मुख्यमार्ग भी बाधित रहा. कड़ी मशक्कत के बाद बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा डंगाल को तार से हटाया गया, जिसके बाद नगर में बिजली सुचारू रूप से शुरू हुई.
अंधेरे में ड़ूबा शहर
दरअसल पूरा मामला धरमजयगढ़ नगर अंतर्गत मुख्यमार्ग का है. बीती रात 8 बजे के करीब सड़क किनारे पेड़ पर लगा मधुमक्खी का छत्ता हाईटेंशन लाइन पर जा गिरा. इससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. लगभग 8 बजे 1 बजे तक घंटों तक शहर अंधेरे में ड़ूबा रहा और लोग गर्मी से परेशान होते रहे.
ताजा शहद चखते नजर आए लोग
बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा मधुमक्खियों को टायर जलाकर भगाया गया तब जाकर करीब 5 घंटे बाद शहर को बिलजी मिल सकी. यहां मजेदार बात ये रही की मधुमक्खियों को जलाने के बाद वहां मौजूद बिजलीकर्मी और नगर के लोग बड़े चाव से ताजा मधुरस चखते नजर आए.
शहर में बढ़ रहा मधुमक्खियों का खतरा
बता दें शहर के अंदर मुख्यमार्ग में कई ऐसे पेड़ हैं, जिस पर भारी तादाद में मधुमक्खियां के छत्ते हैं. इससे आए दिन लोगों को आने-जाने में डर बना रहता है. इसके मद्देनजर शहर के कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा उन्हें शहर से हटाने नगर के वन विभाग, एसडीएम समेत नगरपालिका अधिकारियों को अपील कर चुके हैं, लेकिन इस ओर अब तक कोई सार्थक कदम नहीं उठाया गया है.