ETV Bharat / state

जर्जर हुआ रायगढ़-जशपुर मार्ग, बसें बंद होने से यात्री हो रहे परेशान - रायगढ़ की खबर

रायगढ़-जशपुर रोड जर्जर हो गई है, जिससे यहां बसों की संख्या लगातार कम होती जा रही है, ऐसे में यात्रियों को कड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

shabby road condittion
जर्जर सड़क
author img

By

Published : Jan 19, 2020, 6:44 PM IST

Updated : Jan 19, 2020, 7:10 PM IST

रायगढ़ : गांव हो या फिर शहर दोनों के विकास में सड़कों की अहम भूमिका होती है. एक ओर सरकार गांव और शहर में चमचमाती सड़क बनाने का दावा कर रही है, तो वहीं रायगढ़- जशपुर की सड़क सरकारी दवों को खोखला साबित कर रही है. रायगढ़-जशपुर सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है. सड़क में जगह-डगह गड्ढे हो गए हैं, जिससे बस संचालकों और ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी हो रही है.

जर्जर सड़क

जर्जर सड़क और बड़े-बड़े गड्ढों के कारण रायगढ़-जशपुर रोड पर चलने वाली बसों की संख्या दिन-ब-दिन कम होती जा रही है. इससे यात्री काफी परेशान हो रहे हैं. बस संचालकों का कहना है कि सड़क पूरी तरह से जर्जर हो गई है. सड़कों पर चलने वाली नई बसें हफ्ते भर में ही टूट-फूट कर कबाड़ बन रही है. यही वजह है कि दर्जनों बस बंद होकर डिपो में ही खड़ी रहती हैं. बस बंद होने से यात्रियों को भारी नुकसान हो रहा है.

यात्री हो रहे परेशान
कभी इस रूट पर 25 से 30 बसें चला करती थीं, जो आज मुश्किल से 8 से 10 रह गई हैं. वहीं बसों के कम होने और खराब सड़क की वजह से इस रूट पर यात्रा करने वाले लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

रायगढ़ : गांव हो या फिर शहर दोनों के विकास में सड़कों की अहम भूमिका होती है. एक ओर सरकार गांव और शहर में चमचमाती सड़क बनाने का दावा कर रही है, तो वहीं रायगढ़- जशपुर की सड़क सरकारी दवों को खोखला साबित कर रही है. रायगढ़-जशपुर सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है. सड़क में जगह-डगह गड्ढे हो गए हैं, जिससे बस संचालकों और ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी हो रही है.

जर्जर सड़क

जर्जर सड़क और बड़े-बड़े गड्ढों के कारण रायगढ़-जशपुर रोड पर चलने वाली बसों की संख्या दिन-ब-दिन कम होती जा रही है. इससे यात्री काफी परेशान हो रहे हैं. बस संचालकों का कहना है कि सड़क पूरी तरह से जर्जर हो गई है. सड़कों पर चलने वाली नई बसें हफ्ते भर में ही टूट-फूट कर कबाड़ बन रही है. यही वजह है कि दर्जनों बस बंद होकर डिपो में ही खड़ी रहती हैं. बस बंद होने से यात्रियों को भारी नुकसान हो रहा है.

यात्री हो रहे परेशान
कभी इस रूट पर 25 से 30 बसें चला करती थीं, जो आज मुश्किल से 8 से 10 रह गई हैं. वहीं बसों के कम होने और खराब सड़क की वजह से इस रूट पर यात्रा करने वाले लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

Intro:एक्सक्लुसिव जर्जर सड़के और बड़े बड़े गढ्ढों के कारण रायगढ़ जशपुर रोड में चलने वाली बसों की संख्या दिन-ब-दिन कम हो रही है इससे यात्री काफी परेशान हो रहे हैं। बस संचालकों का कहना है कि सड़क की स्थिति पूरी तरह से जर्जर हो गई है जिससे उन सड़कों पर चलने वाली नई बसें हफ्ते भर में ही टूट फूट कर कबाड़ बन जा रही है। कभी इस रूट पर 25 से 30 बस से चला करती थी जो आज मुश्किल से 8 से 10 ही चल रही है। वही बसों के कम होने और खराब सड़क की वजह से इस रूट से यात्रा करने वाले लोगों को भी धूल-मिट्टी के साथ बस में झटको की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। byte01 बस चालक byte02 कंडक्टर byte03 यात्री अभिषेक सिंह बस संचालक(कुर्सी में नीला स्वेटर पहने)।


Body:सड़क की जर्जर स्थिति के कारण बस संचालकों को भारी नुकसान हो रहा है वही यात्री अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए भी इसी खराब रास्ते का सहारा ले रहे हैं। बस संचालक बताते हैं कि पहले इस रूट पर लगभग 25 से 30 बसें चला करती थी लेकिन कुछ महीनों से सड़क की स्थिति इतनी खराब हो गई है कि ज्यादातर बसें बस मालिक चलाना नहीं चाहते क्योंकि कुछ महीने चलने के बाद नई बसें टूट फूट कर कबाड़ हो जाती है जिससे बस मालिकों को भारी नुकसान होता है। यही वजह है कि दर्जनों बस बंद होकर डिपो में ही खड़ी रहती है। बस बंद होने से यात्रियों को भारी नुकसान हो रहा है क्योंकि रायगढ़ से जशपुर लगभग 220 किलोमीटर का रूट पड़ता है जिसमें गिनती के बस चलने मात्र से बसों में भीड़ और सड़कों में धूल के साथ गड्ढों से यात्री परेशान होते हैं।


Conclusion:
Last Updated : Jan 19, 2020, 7:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.