रायगढ़: तमनार के औद्योगिक क्षेत्र होने और ओडिशा राज्य से लगे होने की वजह से यहां डीजल चोरी, बाइक चोरी, कोयला चोरी जैसे अपराधों की शिकायत मिलती ही रहती है. रायगढ़ जिले के तमनार थाना में बीते दिनों बाइक चोरी की कई शिकायतें दर्ज की गईं. शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपियों को धर दबोचा है.
पुलिस अधीक्षक ने तत्काल मामले को संज्ञान में लेकर जिले में हो रही लूट की वारदात को लेकर, तमनार थाना प्रभारी को अलग-अलग टीम बनाकर थाना क्षेत्र के सभी गांवों में जाकर आरोपियों की तलाश करने और अपने सूचना तंत्र को मजबूत करने का निर्देश दिया. उसके बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्धों को पकड़ कर उनसे कड़ी पूछताछ की गई. जिस पर उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
व्यापारी को लूटने वाले एक आरोपी समेत 2 नाबालिग गिरफ्तार, 2 की तलाश जारी
12 मोटरसाइकल कर चुके चोरी
पुलिस ने डभरा निवासी मुख्य आरोपी भोला शंकर केवट को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की. जिस पर उसने अपने 2 साथी पुनिलाल खड़िया (लैलूंगा,रायगढ़) और परमेश्वर माझी (ओडिशा) का नाम भी बताया. तीनों चोर अब तक 12 मोटरसाइकल चोरी कर चुके हैं. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है.
ओडिशा ले जाकर बेचते थे बाइक
पुलिस ने बताया कि चोर रायगढ़ के आसपास के क्षेत्रों से मोटरसाइकल चोरी कर ओडिशा ले जाकर बेच देते थे. धरमजयगढ़ एसडीओपी सुशील कुमार नायक ने बताया कि तमनार हॉस्पिटल और जिंदल पावर प्लांट के पास से दो मोटरसाइकिल चोरी होने की घटना सामने आई थी. जिस पर जिले के क्षेत्रों और ओडिशा के सीमावर्ती गांव में पूछताछ की जा रही थी. साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे थे. जिस पर एक बाइक चोर गिरोह को पकड़ने में कामयाबी मिली है.