रायगढ़ : थाना घरघोड़ा से 3 किलोमीटर दूर स्थित झरियापाली गांव में विगत दिवस एक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी थी और लाश को घर के परछी पर ही छोड़ दिया गया था. वारदात की सूचना मृतक के बड़े भाई मंगल सिंह राठिया ने थाना घरघोड़ा में दी. सूचना पर थाना घरघोड़ा पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी. संदेह के आधार पर पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया, जिससे पूछताछ जारी की गई. आरोपी ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.
झरिया पाली गांव के घटनास्थल पर थानेदार कृष्णकांत सिंह व एसडीओपी सुशील नायक अपने दल बल के साथ पहुंचे. घटनास्थल का मुआयना करते हुए जांच शुरू की गई. जिला से डॉग स्क्वायड को भी लाया गया ताकि हत्या के आरोपी को पकड़ा जा सके. पुलिस ने घरवालों से बात करके पूरी जानकारी इक्ट्ठा की, जांच में यह बात सामने आई है कि रात को मृतक जयसिंह के साथ लखन और उनके साथी शराब का सेवन कर रहे थे. इसके कारण आपस में ही किसी बात को लेकर उनकी बहस हो गई. बात बढ़ते-बढ़ते लड़ाई झगड़े में तब्दील हो गई. इसके बाद जयसिंह को आरोपी ने डंडे से वार कर दिया और घटनास्थल पर ही जयसिंह की मौत हो गई.
पढ़ें : महासमुंद: करोड़ों के सोने और 32 लाख से अधिक कैश के साथ धरे गए तीन बदमाश
घर वालों के बयान और जांच में सामने आई रिपोर्ट के बाद पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया था. कड़ाई से पूछताछ करने पर संदेही शंकर धोबा ने पुराने रुपए की लेन-देन की बात को लेकर रात में जयसिंह से झगड़ा होने की बात बताई. साथ ही डंडे से मारकर हत्या कर देन की बात भी पुलिस के सामने कबूल कर ली. हत्या में शामिल एक अन्य व्यक्ति की खोज जारी है. पुलिस ने 2 दिन के अंदर ही हत्या की गुत्थी सुलझा ली.